रामायण और महाभारत के कारण दूरदर्शन के आए अच्छे दिन, अब रखना होगा इस बात का ख्याल

By भाषा | Published: April 21, 2020 07:33 PM2020-04-21T19:33:48+5:302020-04-21T19:36:10+5:30

दोनों धारावाहित हिन्दू धर्मग्रंथ पर आधारित है और जब इसे पहली बार प्रसारित किया गया था तब भी इसे जबर्दस्त लोकप्रियता मिली थी । जावडेकर ने कहा कि धारावाहिकों के चयन की एल1 प्रक्रिया को 1990 के बाद पेश किया गया था ।

ramayan and mahabharat serials prompts review of dd programme | रामायण और महाभारत के कारण दूरदर्शन के आए अच्छे दिन, अब रखना होगा इस बात का ख्याल

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsदोनों धारावाहिकों को बड़ी संख्या में लोगों द्वारा देखा जा रहा है । लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय प्रसारक ने डीडी नेशनल पर ‘रामायण’ और डीडी भारती पर ’महाभारत’ का प्रसारण फिर से करने का निर्णय किया ।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि रामायण, महाभारत जैसे धारावाहिकों की व्यापक लोकप्रियता ने राष्ट्रीय प्रसारक को मनोरंजन कार्यक्रमों के चयन की प्रक्रिया को प्रेरित किया है ताकि लोग निजी चैनलों की तुलना में उसे तवज्जो दें । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम चयन की वर्तमान प्रक्रिया के कारण गुणवत्ता नष्ट हुई है । वर्तमान प्रक्रिया को एल1 के नाम से जाना जाता है और इसके तहत सबसे कम बोली लगाने वाले को कार्य आवंटित किया जाता है । ऐसी ही स्थिति में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय प्रसारक ने डीडी नेशनल पर ‘रामायण’ और डीडी भारती पर ’महाभारत’ का प्रसारण फिर से करने का निर्णय किया । दोनों धारावाहिकों को बड़ी संख्या में लोगों द्वारा देखा जा रहा है ।

दोनों धारावाहित हिन्दू धर्मग्रंथ पर आधारित है और जब इसे पहली बार प्रसारित किया गया था तब भी इसे जबर्दस्त लोकप्रियता मिली थी । जावडेकर ने कहा कि धारावाहिकों के चयन की एल1 प्रक्रिया को 1990 के बाद पेश किया गया था । सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने ‘‘पीटीआई भाषा’’ से कहा, ‘‘ हम इसकी पूरी तरह से समीक्षा करना चाहते हैं । राष्ट्रीय प्रसारक पर सर्वश्रेष्ठ धारावाहित आना चाहिए । यह हमारा लक्ष्य है। हमने तय किया है कि हम अच्छे (कार्यक्रम) लायेंगे और प्रणाली को अच्छे धारावाहिक एवं कार्यक्रम लाने की अनुमति देंगे ताकि लोग दूसरों की तुलना में सार्वजनिक प्रसारक को तवज्जो दें । ’’

उन्होंने कहा कि दूरदर्शन के दूसरे पुराने कार्यक्रमों को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली । डीडी नेशनल करीब एक महीने तक नंबर एक मनोरंजन चैनल रहा है । कोरोना वायरस संकट के कारण मीडिया पर गंभीर प्रभाव पड़ने के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने इसे स्वीकार करते हुए उम्मीद जतायी कि वह जल्द इससे बाहर निकल आयेगा । 

Web Title: ramayan and mahabharat serials prompts review of dd programme

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे