चीन से शुरु होने वाले कोरोना वायरस में कई लोगों की जान चली गई है। अब इस वायरस ने भारत में भी अपने कदम फैला लिए हैं। भारत में अब तक करीब 29 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं तीन लोगों की ठीक होने की बात भी कही जा रही है। ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में ट्वीट किया है।
राम गोपाल वर्मा कोरोना वायरस पर लगातार तंज कसते नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह हर एक समसायिक मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते नजर आते हैं।हाल ही में कोरोनावायरस को लेकर भारतीय फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
राम गोपाल का ट्वीट छाया हुआ है। राम गोपाल ने ट्वीट करके लिखा है कि गर यहां भारत में कम से कम केस हैं तो इसका यह मतलब हो सकता है कि या तो हम भाग्यशाली हैं या तो कोरोनावायरस ने भारतीयों को ज्यादा पसंद नहीं किया। इसके अलावा राम गोपाल वर्मा ने एक और ट्वीट किया है कि और लिखा है अभी से करीब 2 महीने पहले ही लोग आपको छींकने पर आशीर्वाद दिया करते थे और अब वो अपनी जान बचाने के लिए ही भाग जाते हैं।