डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा हमेशा ही अपने बयान को लेकर कंट्रोवर्सी में रहते हैं। सेलिब्रिटी और पॉलिटिशियन पर तंज कसने का काम भी रामगोपाल वर्मा ने किया है। हाल ही में राम गोपाल अपने ट्वीट से फिर एक बार खबरों में आ गए हैं। ट्वीट र कमेंट करते हुए रामगोपाल वर्मा ने चंद्रबाबू नायडू और तेलगू डीसम पार्टी यानी टीडीपी को अपने ही स्टाइल में खरी-खोटी सुनाई है।
राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में ट्वीट किया है, 'नाम टीडीपी, जन्म 29 मार्च 1982, मौत 23 मई 2019, मरने का कारण झूठ, पीठ पर छुरा, करप्शन, इनकॉम्पिटेंस, वाई एस जागन और नारा लोकेश, उन्हें याद होना चाहिए उन्होंने एनटीआर के साथ क्या किया है।' वहीं राम गोपाल ने एक दिन पहले ट्वीट किया था, 'सभी नेताओं की टेंशन अभी उसी तरह है जैसे एक डायरेक्टर का होता है जब उसकी फिल्म एक दिन बाद रिलीज होने वाली होती है। क्योंकि एक फिल्ममेकर पांच साल में दस फिल्में बनाता है।'
आज के अपने ट्वीट से राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि टीडीपी पार्टी आज मर जाएगी जिसका कारण उन्होंने करप्शन और इनकम्पिटेंस बताया है। वहीं रामगोपाल वर्मा ने चंद्र बाबू नायडू की तस्वीर भी शेयर की है। अब इस ट्वीट पर चंद्रबाबू नायडू या उनकी पार्टी का क्या रिएक्शन आता है।