मुंबई,10 अक्टूबर: बॉलीवुड की "चांदनी" फेमस अदाकारा श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी श्रीदेवी को हम उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानते हैं। अब दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। जी हां, इससे पहले की आप कुछ और समझे तो हम आपको बता दें कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत लिजेंडरी "श्रीदेवी" के रोल में नजर आएंगी।
एनटीआर की आने वाली बायोपिक में रकुल प्रीत, श्रीदेवी के रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म 9 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट 24 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर क्रिश होंगे।
बता दें कि श्रीदेवी ने एनटीआर के साथ करीब 14 फिल्मों में काम किया है इस वजह से उनका इस बायोपिक में रोल काफी अहम है। दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे के फिल्मी सफर में काफी अहम भुमिका निभाई है।
इस बायोपिक में एन टी आर का किरदार नंदामुरी बालाकृष्णा निभा रहे हैं। इनके अलावा एन टी आर की पहली पत्नी बसवाताराकम नंदमुरी की भूमिका में हैं जबकि राणा दग्गुबाती चंद्र बाबू नायडू का किरदार निभाएंगे।
इस फिल्म के प्रोड्यूसर विष्णु इंदुरी के मुताबिक रकुल साउथ फिल्मों में काफी मशहुर हैं खासकर तेलुगू में और अब तक इस फिल्म का 30 फीसदी हिस्सा शूट कर लिया है।