नई दिल्ली, 8 अगस्त: हरियाणवी सिंगर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सपना चौधरी एक फिर से सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वह बॉक्सिंग रिंग में उतरकर ठुमके लगाती हुई दिख रही हैं। इस वीडियों में सपना अकेली नहीं हैं उनके साथ एक्ट्रेस राखी सावंत भी हैं। जो उनके साथ ठुमके लगाती हुई दिख रही हैं। दोनों ने हरियाणवी गाने पर अपने लटके-झटको से स्टेज पर धमाल मचाया हुआ है और सभी को एंटरटेन कर रही हैं। बता दें कि सपना चौधरी एक हरियाणवी डांसर हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने पंजाबी फिल्म के गाने में जबरदस्त डांस भी करती हुई दिखीं थी। इसके साथ ही उन्हें भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी पहचान बना ली है। सपना अपने डांस का जलवा भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना 2' में भी बिखेर चुकी हैं।
इसके अलावा सपना चौधरी को पंजाबी सॉन्ग 'बिल्लौरी अख' में क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के साथ भी डांस करते देखा जा चुका है।