राजकुमार राव ने बायोपिक पर दिया बयान बोले, किसी चर्चित चेहरे को फिल्मी पर्दे पर निभाना है चैलेंजिंग

By मेघना वर्मा | Updated: January 31, 2019 19:11 IST2019-01-31T19:11:23+5:302019-01-31T19:11:23+5:30

शाहरूख खान को रिप्लेस करने की खबर को नकारते हुए एक्टर ने बोला की वो बायोपिक करने के लिए हमेशा तैयार हैं। 

rajkummar rao says on biopic that this is challenging to act a person which is known by everyone | राजकुमार राव ने बायोपिक पर दिया बयान बोले, किसी चर्चित चेहरे को फिल्मी पर्दे पर निभाना है चैलेंजिंग

राजकुमार राव ने बायोपिक पर दिया बयान बोले, किसी चर्चित चेहरे को फिल्मी पर्दे पर निभाना है चैलेंजिंग

इन दिनों एक्टर राजकुमार राव फिल्म एक लड़की को देखा के प्रमोशन में बिजी हैं। सोनम कपूर के साथ उनकी ये फिल्म एक फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। खबर ये भी आ रही थी कि राजकुमार राव ने राकेश शर्मा पर बनने वाली बायोपिक के लिए शाहरुख खान को रिप्लेस किया है। मगर इस बात पर राजकुमार ने अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है। 

बॉलीवुड की एक फेमस वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए राजकुमार ने कहा कि ये सारी खबरें झूठी हैं। उन्हें किसी भी तरह की बायोपिक के लिए अभी अप्रोच नहीं किया गया है। शाहरूख खान को रिप्लेस करने की खबर को नकारते हुए एक्टर ने बोला की वो बायोपिक करने के लिए हमेशा तैयार हैं। 

राजकुमार राव ने अपने इंटरव्यू में कहा कि बायोपिक करना उन्हें पसंद है। इसके पहले भी वो शाहिद और बोस जैसी फिल्मों में रोल कर चुके हैं। राजकुमार ने कहा कि किसी भी चर्चित चेहरे को फिल्मी पर्दे पर जीना चैलेंजिंग है। मगर उन्हें बायोपिक करना पसंद है। आगे कभी उन्हें मौका मिला तो वो बायोपिक जरूर करेंगे। 

Web Title: rajkummar rao says on biopic that this is challenging to act a person which is known by everyone

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे