लाइव न्यूज़ :

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी को मजबूर एक्टर सवी सिद्धू के सपोर्ट में आए अनुराग कश्यप, कही दिल छू जाने वाली बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 20, 2019 11:37 IST

अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट कर लिखा है कि मैं एक एक्टर के तौर पर सवी सिद्धू का सम्मान करता हूं और उन्हें अपनी 3 फिल्मों में काम दिया है।

Open in App

गुलाल, ब्लैक फ्राइडे, पटियाला हाउस जैसी फिल्मों में काम कर चुके त्रिलोचन सिंह उर्फ सवी सिद्धू आज उन्हें अपना घर चलाने के लिए एक अपार्टमेंट में गार्ड की नौकरी करनी पड़ रही है। अब इस एक्टर से स्पोर्ट में अनुराग कश्यप और राजकुमार राव आए हैं।

एक्टर  राजकुमार राव ने ट्विटर पर सवी सिद्धू का सपॉर्ट करते हुए लिखा है कि मैं कास्टिंग करने वाले दोस्तों से आपके बारे में बात करूंगा। वहीं, अनुराग कश्यप की बात करें तो सिद्धू ने उनकी ही फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। 

ऐसे में अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट कर लिखा है कि मैं एक एक्टर के तौर पर सवी सिद्धू का सम्मान करता हूं और उन्हें अपनी 3 फिल्मों में काम दिया है। अपने आप को शराब या किसी और बुरी आदत में बर्बाद करने के बजाय सवी ने इतनी कठिन जॉब करने का निर्णय लिया है जिसका मैं सम्मान करता हूं।' 

अनुराग ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी का उदाहरण देते हुए लिखा, 'वह भी एक वॉचमैन की जॉब करते थे। मैं एक वेटर रह चुका हूं। मैं एक ऐसे ऐक्टर से भी मिला जो गलियों में भेलपुरी बेचता था। मैं 'ब्लैक फ्राइडे' के एक ऐसे ऐक्टर को भी जानता हूं जो रिक्शा चलाते थे।' अनुराग ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सवी अपनी मदद खुद ही कर सकते हैं। 

अनुराग ने कहा, 'रोल पाने के लिए किसी को भी कास्टिंग डायरेक्टर्स के पास ऑडिशन देना होगा ताकि उन्हें रोल मिले। लवी को भी अन्य लोगों की तरह कास्टिंग डायरेक्टर्स के पास जाना होगा।' अनुराग ने कहा कि यह सम्मान की बात है कि सवी भीख मांगने या खुद को बर्बाद करने के बजाय जॉब कर रहे हैं। अगर लोगों को ऐसे कलाकारों का सम्मान करना है तो उनके काम को जरूर देखें। 

जानें पूरा मामला

अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत के बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा है कि अनुराग कश्यप मिले स्ट्रगल करते-करते, तो मुझे पांच में लिया। उनकी जो पहली फिल्म थी, रिलीज नहीं हुई। उसके बाद उन्होंने मुझे ब्लैक फ्राइडे में लिया, जिसमें मैंने कमिश्नर का रोल किया। उसके बाद उनके साथ मैंने गुलाल भी की। मैंने यश राज, सुभाष जी के साथ, निखिल आडवाणी के साथ पटियाला हाउस की।"

सवी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ से पूरी की, जिसके बाद वह चंडीगढ़ चले गए। जब वह ग्रैजुएशन कर रहे थे, तो उन्होंने मॉडलिंग का ऑफर मिला। इसके बाद वह लॉ की डिग्री के लिए वापस लखनऊ चले आए। इस बीच सवी ने थियेटर भी किया। सवी बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही 'एक्टिंग का कीड़ा' था। वह बताते हैं कि, "जब से मेरे भाई की एयर इंडिया में जॉब लगी, तब से उनके लिए मुंबई आना आसान हो गया। फिर जैसे स्ट्रगल होता है... मैंने शुरू किया प्रोड्यूसर्स को मिलना।"

वो आगे कहते हैं, काम की कभी प्रॉब्लम नहीं हुई। मुझे ही छोड़ना पड़ा कि मैं नहीं कर पा रहा हूं। ऐसा लगता था, जैसे काम मेरा ही इंतजार कर रहा है। यहां जैसे लोगों को काम मिलता नहीं और मेरे पास इतना काम है कि मैं काम नहीं कर पा रहा। मेरी हेल्थ प्रॉब्लम्स बढ़ रही हैं। मेरी आर्थिक समस्याएं भी बढ़ गईं। सेहत खराब हुई, तो काम खत्म हो गया।"

टॅग्स :अनुराग कश्यप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्की'बॉलीवुड में फिल्मों का प्रमोशन पैसे की बर्बादी है': हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से क्यों निराश हैं अनुराग कश्यप

बॉलीवुड चुस्कीअनुराग कश्यप की 'निशानची' में विनीत कुमार सिंह का 'जबरदस्त' जलवा, किया कमाल

बॉलीवुड चुस्कीअनुराग कश्यप की 'निशानची' 'गैंग ऑफ वासेपुर' से पूरी तरह से अलग, अनुराग कश्यप...

बॉलीवुड चुस्की'औकात में रहो': मनोज मुंतशिर ने ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए अनुराग कश्यप को दी खुली चेतावनी | VIDEO

बॉलीवुड चुस्कीAnurag Kashya: ब्राह्मण समुदाय पर विवादित बयान, ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट लिख अनुराग कश्यप ने मांगी माफी, आप मुझे जितना गाली देना चाहें दे, मेरे परिवार ने कुछ नहीं कहा

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया