रजनीकांत को 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिया जाएगा 'आइकन ऑफ गोल्‍डन जुबली' अवार्ड, प्रकाश जावड़ेकर ने की घोषणा

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 2, 2019 12:56 PM2019-11-02T12:56:31+5:302019-11-02T12:56:31+5:30

रजनीकांत को इससे पहले पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। 2014 में गोवा में हुए भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में उन्हें 'सेनेटरी अवॉर्ड फॉर इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ दि ईयर' से सम्मानित किया गया था।

Rajinikanth to be given the 'Icon of Golden Jubilee' award at the 50th Indian International Film Festival, Prakash Javadekar announced | रजनीकांत को 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिया जाएगा 'आइकन ऑफ गोल्‍डन जुबली' अवार्ड, प्रकाश जावड़ेकर ने की घोषणा

रजनीकांत को 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिया जाएगा 'आइकन ऑफ गोल्‍डन जुबली' अवार्ड, प्रकाश जावड़ेकर ने की घोषणा

Highlightsभारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा।इस समारोह में अलग-अलग देशों की 250 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी।

गोवा में 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह की शुरुआत होने वाली है। इस फेस्टिवल में सुपरस्टार रजनीकांत को 'आइकन ऑफ गोल्डन जुबली' अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। शनिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस अवार्ड की घोषणा की है।


भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा। इस समारोह में अलग-अलग देशों की 250 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी। रजनीकांत ने इस सम्मान की घोषणा के बाद ट्वीट कर भारत सरकार का शुक्रिया किया। रजनीकांत ने लिखा- भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की स्वर्ण जयंती पर मुझे दिए गए इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं।



प्रकाश जावड़ेकर ने बताया इस फेस्टिवल में सिनेमा में महिलाओं के योगदान के लिए 50 ऐसी फिल्में दिखाई जाएंगी जो फीमेल फिल्ममेकर्स ने बनाई हैं। इस साल फिल्म फेस्टिवल का पार्टनर  रशिया होगा।

रजनीकांत के फिल्मी करियर की अगर हम बात करें तो उन्होंने अब तक करीब 160 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने तमिल फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से एक्टिंग डेब्यू किया था जो कि साल 1975 में आई थी। रजनीकांत आखिरी बार तमिल फिल्म 'पेट्टा' में नजर आए थे, जो इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी। रजनी की अगली फिल्म 'दरबार' अगले साल 15 जनवरी को रिलीज होगी। 

रजरनीकांत ने साउथ की कई फिल्मों में तो काम किया ही है साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग के जरिए एक अलग ही पहचान कायम की है। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'अंधा कानून', 'भगवान दादा', 'चालबाज', 'हम', 'इंसानियत के देवता' और 'फूल बने अंगारे' में काम किया है।

यह पहली बार नहीं है जब भारत सरकार रजनीकांत को किसी सम्मान से सम्मानित करने वाली है। इससे पहले उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। 2014 में गोवा में हुए भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में उन्हें 'सेनेटरी अवॉर्ड फॉर इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ दि ईयर' से सम्मानित किया गया था।

Web Title: Rajinikanth to be given the 'Icon of Golden Jubilee' award at the 50th Indian International Film Festival, Prakash Javadekar announced

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे