बर्थडे स्पेशल राजेश खन्ना: बॉलीवुड का वो सुपरस्टार जिसकी फोटो तकिए के नीचे रखकर सोती थीं लड़कियां, पढ़ें कुछ दिलचस्प किस्से
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 29, 2018 08:59 IST2018-12-29T08:40:38+5:302018-12-29T08:59:58+5:30
Rajesh khanna Birthday Special: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में पहले सुपरस्टार के नाम से फेमस राजेश खन्ना आज 76वीं बर्थ एनिवर्सरी है।

बर्थडे स्पेशल राजेश खन्ना: बॉलीवुड का वो सुपरस्टार जिसकी फोटो तकिए के नीचे रखकर सोती थीं लड़कियां, पढ़ें कुछ दिलचस्प किस्से
जिंदगी कैसी है पहेली हाए कभी ये हसाए कभी ये रुलाए....ये लाइन शायद हर फैन राजेश खन्ना के लिए आज भी गाता है।हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में पहले सुपरस्टार के नाम से फेमस राजेश खन्ना आज 76वीं बर्थ एनिवर्सरी है। राजेश खन्ना आज भले ही हमारे साथ न हो लेकिन उनकी यादें हमेशा दिलो दिमाग पर छाई रहती हैं। राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को अमृतसर (पंजाब) में हुआ था। राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना है। राजेश खन्ना बचपन से ही फिल्मों में काम करने का मन बना चुके थे। इसके चलते वह अभिनेता बनना चाहते थे, वहीं उनके पिता इस बात के सख्त खिलाफ थे। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें-
करियर की शुरुआत
राजेश खन्ना को फिल्में पाने के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा था। एक दिन राजेश का साथ किस्मत ने दिया और उनकी पहली प्रदर्शित फिल्म का नाम ‘आखिरी खत’ है, जो 1966 में रिलीज हुई थी। जिसके बाद 1969 में रिलीज हुई आराधना और दो रास्ते की सफलता के बाद राजेश खन्ना सीधे शिखर पर जा बैठे। उन्हें सुपरस्टार घोषित कर दिया गया और लोगों के बीच उन्हें अपार लोकप्रियता हासिल हुई।
लड़कियों की जान थे राजेश
बनें गोल्डन जुबली
आराधना के बाद राजेश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा उनकी एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में पर्दे पर रिलीज हुईं और फैंस को दीवाना कर गईं। राजेश खन्ना की किस्मत तब चमकी जब उन्होंने निर्माता-निर्देशक शक्ति सामंत की क्लासिक फिल्म ‘अराधना’ में काम किया।। बेहतरीन गीत, संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की ‘गोल्डन जुबली’ कामयाबी ने राजेश खन्ना को ‘स्टार’ के रूप में स्थापित कर दिया और वह बन गए गोल्डन जुबली ।

