राहुल बोस एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन इन दिनों वह लाइम लाइट दूर हैं। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है राहुल के साथ कि वह सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल दो केलों को लेकर राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। मामला बढ़ने के बादएक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को जेडब्ल्यू मैरियट होटल को दो केलों पर जीएसटी लगाने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है।
साथ ही एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने सीजीएसटी के सेक्शन 11 के उल्लंघन पर JW Marriott होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस मामले पर कुछ कंपनियां मजे भी ले रही हैं।
अमेज़ॉन प्राइम, पेप्सी को, रिलायंस, पिज़्जा हट, समेत अनगिनत कंपनियां राहुल बोस के केलों की तुलना अपने विज्ञापन से करने में जुट गई हैं। ये कंपनियां बता रही हैं कि उनके यहां केलों की कीमत 442 नहीं बल्कि असल में क्या है।
अमेजन ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए फोटो शेयर की जिसमें एक तुलनात्मक रूप को शेयर किया गया है कि कैसे उनके यहां दो केले 55 रुपये में हैं और राहुल बोस को वहीं केले 442 में मिले थे। इतना ही नहीं अमेजन ने बताया है कि Amazon.in से खरीदे गए उत्पादों की मुफ्त डिलीवरी, संगीत स्ट्रीमिंग और अन्य सेवाओं के बीच ई-बुक, और इन सबके बाद भी ग्राहक को 55 रुपये की छूट दी जाती है।
नेचर बास्केट ने भी इसी तरह के एक ट्वीट किया है। नेचर बास्केट लिखा है कि हमारे केले के लिए ना-ना कहने का कोई कारण नहीं है।
अभिनेता राहुल बोस ने ट्वीट के जरिए बताया था कि दो केलों के लिए किस तरह से उनसे 442.50 पैसे की मोटी रकम वसूल की गई।