राहुल बोस को 442 रुपये के केले बेचकर फंस गया होटल स्टाफ, एक्साइज डिपार्टमेंट करेगा जांच

By मेघना वर्मा | Published: July 25, 2019 04:57 PM2019-07-25T16:57:53+5:302019-07-25T16:57:53+5:30

राहुल बोस ने पांच सितारा होटल में दो केलों का ऑर्डर दिया था जिसके लिए उन्हें 442 रुपये की कीमत चुकानी पड़ी थी। अब खबर है कि इस मामले में डिप्टी कमिश्नर ने जांच बैठा दी है।

rahul bose matter now investigate by excise and taxation department | राहुल बोस को 442 रुपये के केले बेचकर फंस गया होटल स्टाफ, एक्साइज डिपार्टमेंट करेगा जांच

राहुल बोस को 442 रुपये के केले बेचकर फंस गया होटल स्टाफ, एक्साइज डिपार्टमेंट करेगा जांच

Highlightsराहुल बोस इन दिनों चडीगढ़ में शूटिंग कर रहे हैं।राहुल बोस को दो केलों के लिए 442 रुपये की कीमत चुकानी पड़ी थी।

बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस को दो केले 442 रुपये में बेचने वाला मुद्दा लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका असर इस कदर हुआ है कि अब चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर को मामले में कूदना पड़ा। खबर है कि कमिश्नर ने अब मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

बता दें राहुल बोस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने 5 स्टार होटल से अपने लिए दो केले ऑर्डर किए थे। जिसका बिल असल कीमत से बहुत ज्यादा था। इन 2 केलों की कीमत राहुल को कुल 442 रुपये चुकानी पड़ी थी। 

टाइम्स नाउ की खबर की मानें तो मामले में अब कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमें की एक अलग टीम बनाई गई है। ये टीम पूरे मामले की जांच करेगी। डिपार्टमेंट के एक सीनियर ऑफिसर का कहना है कि तीन मेंबर्स की टीम बनी है। 

ये टीम होटल जाकर विजट करेगी और सारे डॉक्यूमेंट चेक करेगी। सिर्फ यही नहीं जरूरत पड़ी तो होटल के पिछले रिकॉर्ड्स भी चेक किये जाएंगे। टीम ये देखेगी कि होटल कानून के मुताबिक  जीएसटी चार्ज कर रहा है या नहीं।

राहुल बोस ने वीडियो शेयर करके अपना दुख जताया है। हाल ही में राहुल को एक फाइव स्टार होटल में दो केलों की भारी रकम चुकानी पड़ी है।

 राहुल ने वीडियो शेयर करके बताया कि इस वीडियो को मैं इस वक्त मैं चडीगढ़ में शूट कर रहा हूं। ये जेडबल्यू मैरिएट होटल का खूबसूरत स्वीट है। दरअसल, जिम में वर्कआउट करने के बाद मैंने दो केले मंगवाए, मुझे दे दिए गए  अभी जरा आप बिल देखिए । होटल ने दो केलों का बिल 442 रुपये बना दिया है।

Web Title: rahul bose matter now investigate by excise and taxation department

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे