इन दिनों लोग सोशल मीडिया का जमकर का जमकर प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर काफी बढ़ा खतरा भी बनता जा रहा है।ऐसे में खबर आ रही है कि प्रियंका चोपड़ा, लेडी गागा समेत कई अंतरराष्ट्रीय सितारों का डेटा हैक कर लिया गया है। दरअसल अमेरिका में स्थित एक बड़े मीडिया और एंटरटेनमेंट फर्म से ये डेटा चोरी हुआ है जिसके बाद हैकर्स ने इस डाटा को लीक करने की धमकी दी है।
वैरायटी डॉट कॉम के अनुसार न्यूयॉर्क स्थिति इस फर्म से हैकर्स ने कुल 756 जीबी डेटा चुराया है।इनमें सितारों के कॉन्ट्रेक्ट, गुप्त कॉन्ट्रेक्ट, फोन नंबर्स, ईमेल एड्रेस और दूसरी अन्य निजी बातचीत भी है। वहीं सितारों के सोशल मीडिया से जुड़ी भी कई जानकारियां हैक डाटा में शामिल हैं।
हैकर्स ने धमकी दी थी कि एक हफ्ते में उनको अगर 43 मिलियन डॉलर यानि कि करीब 317 करोड़ रुपये नहीम मिले तो वह सारी जानकारी सार्वजनिक कर देंगे। ऐसे मे लॉ फर्म ने तो फिरौती करम देने से तक मना कर दिया है। फिलहाल हैकर्स की डांच एजेंसी एफबीआई इसकी जांच कर रहे हैं।
इस हैकिंग ग्रुप का नाम REvil यानी Sodinokibi बताया जा रहा है। लॉ फर्म के क्लाइंट या ग्राहकों की सूची में डिस्कवरी, फेसबुक, एचबीओ, आईमैक्स, एमटीवी, ईएमआई म्यूजिक ग्रुप, एनबीए एंटरटेनमेंट, प्लेबॉय एंटरप्राइजेज, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, सोनी कॉर्प, यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप जैसी कई बड़ी कंपनियों के नाम हैं।
प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो वह पिछले 2 महीने से पति के साथ अमेरिका में हैं। इन दिनों प्रियंका पति निक के साथ निजी वक्त गुजर रही हैं। प्रियंका ऐसे में अपने फैंस के लिए फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।