दीपिका-रणवीर के बाद प्रियंका-निंक की शादी की तैयारी हुई शुरू, शादी के कार्ड की फोटो हुई वायरल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 21, 2018 08:46 IST2018-11-21T08:46:08+5:302018-11-21T08:46:08+5:30

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में शादी की है। दोनों की शादी की चर्चा भी इन दिनों जमकर हो रही है। ऐसे में अब इसी लिस्ट में जल्द जिसका नाम जुड़ने वाला है, वो है अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा।

priyanka chopra nick jonas wedding-invites wedding card out | दीपिका-रणवीर के बाद प्रियंका-निंक की शादी की तैयारी हुई शुरू, शादी के कार्ड की फोटो हुई वायरल

दीपिका-रणवीर के बाद प्रियंका-निंक की शादी की तैयारी हुई शुरू, शादी के कार्ड की फोटो हुई वायरल

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में शादी की है। दोनों की शादी की चर्चा भी इन दिनों जमकर हो रही है। ऐसे में अब इसी लिस्ट में जल्द जिसका नाम जुड़ने वाला है, वो है अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा। प्रियंका की शादी की सभी रस्में जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक निभाई जाएंगी। जिसकी तैयारी भी शुरू हो गई हैं। ऐसे में प्रियंका ने शादी के लिए अपने दोस्तों को निमंत्रण देने के लिए खास खास कार्ड बनवाया है। जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

कार्ड हुआ वायरल

पेस्टल ग्रीन रंग के साथ गोल्ड के साथ वर्क किए हुए काम वाले छोटे डब्बे नजर आ रहे है। इसको कई बने लोगों ने शेयर किया है। खास बात ये है कि देसी दर्ल विदेशी अंदाज में निमंत्रण कार्ड के साथ अपने करीबी दोस्तों को लड्डू की जगह  मैक्रुन्स गिफ्ट कर रही है। इस कार्ड के साथ लिखा हुऐ है  जब शादी के लड्डू पेरिस से सीधा चांदनी चौक की गलियों में मिलने लग जाए। प्रियंका चोपड़ा ने अपने वेडिंग इन्वाइट के साथ रंग बिरंगे मीठे मैक्रुन्स अपने सेट पर मौजदू सभी स्टाफ और अपने को-स्टार्स को गिफ्ट कर रहे हैं।

प्रियंका इन दिनों दिल्ली में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। जबकि उनकी मैं खुद जोधपुर में शादी की सारी तैयारी देख रही हैं। वहीं, दीपिका के बाद एक और बॉलीवुड बाला की शादी पर हर किसी की निगाहें टिकी हुईं है।  


जोधपुर करेंगी शादी

वहीं, प्रियंका-निक जोधपुर के एक महल में शादी करेंगे। खबरों के मुताबिक निक जोनस शादी की तैयारी करने के लिए इंडिया आ चुके हैं। हाल ही में दोनों जोधपुर शादी की जगह फाइनल करने भी पहुंचे थे उसके बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों की शादी राजस्थान की ही धरती पर होगी।

हाल ही में प्रियंका और निक की जोधपुर में आउटिंग की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसे देखकर ये कयास लगाया जा रहा था कि दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान कर रहे हैं। और इसलिए वो दोनों जोधपुर में जगह फाइनल करने पहुंचे थे। 

प्रियंका और निक की पहली मुलाकात टीवी शो 'क्वांटिको' के दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। लेकिन पहली बार ये दोनों दुनिया के सामने मेटा गाला इवेंट के रेड कारपेट पर सामने आए थे। उसके बाद से ही दोनों को लगातार साथ देख जा रहा था। उसके बाद से इनके रिलेशनशिप को लेकर तमाम तरह की बातें होती रही. लेकिन 18 अगस्त को दोनों ने मुंबई में रोका करके सारी अटकलों पर विराम लगा दिया था। 
 

Web Title: priyanka chopra nick jonas wedding-invites wedding card out

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे