बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. अक्सर दोनों किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहते हैं. प्रियंका और निक ने पीपल मैगजीन का बेस्ट ड्रेस्ड ऑफ द ईयर 2019 का अवॉर्ड जीता है. आपको बता दे पहली बार है जब पीपल मैगजीन ने इस खिताब के लिए किसी कपल विनर बनाया है. इस लिस्ट में सुपर स्टाइलिश सेलेब्स का नाम शामिल है जिसमें लेडी गागा, जेनिफर लोपेज, सेलिना डियोन, सेरेना विलियम्स और बिली पोर्टर जैसे नाम भी शामिल है.
प्रियंका और निक को कई मौकों पर स्टाइलिश अंदाज़ में साथ देखा गया है.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है. निक जोनस से शादी के बाद वो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती है. हाल ही में अपने एक पोस्ट की वजह से बुरी तरह से ट्रोल हो गई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा 3 साल बाद बॉलीवुड फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम अहम भी लीड रोल में है.