कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान है. सब चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसके वैक्सीन की खोज हो, ताकि लोग राहत की सांस ले सके. लेकिन पूजा भट्ट को देखिए. इस मोहतरमा ने तो इस वैक्सीन के महत्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया है.
पूजा का कहना है कि इसकी क्या गारंटी है कि इस वैक्सीन सुरक्षित है और इससे लोग मरेंगे नहीं बल्किठीक हो जाएंगे. पूजा के इस सवाल पर उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स बहुत कुछ सुना रहे हैं. पूजा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. पूजा ने अपने ट्वीट में केवल वैक्सीन पर सवाल ही नहीं उठाए बल्कि, यह भी पूछा कि इस वैक्सीन से पैसा कौन कमाएगा? और किस कीमत पर? एक्ट्रेस ने दोहराया कि ये सवाल बेहद प्रासंगिक हैं और ये पूछे जाने चाहिए.
पूजा के इन सवालों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. कई लोगों ने उनकी आलोचना की है. कुछ लोगों ने कहा कि जब मेडिकल फील्ड का सही ज्ञान ना हो तो चुप रहना बेहतर होता है