शायर मुनव्वर राणा ने तालिबान मामले पर दिया विवादित बयान तो ट्विटर पर भड़के लोग, कही जा रहीं ऐसी बातें
By अनिल शर्मा | Published: August 19, 2021 11:30 AM2021-08-19T11:30:18+5:302021-08-19T12:02:25+5:30
मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान में राष्ट्रीय गतिरोध को लेकर बयान दिया कि आतंकी तो आप कह रहे हैं ना। आप खुल्लमखुल्ला यह कहते हैं कि हर मुसलमान आतंकी नहीं होता लेकिन हर आतंकी मुसलमान होता है।
लखनऊः मशहूर शायर मुनव्वर राणा तत्कालिक घटनाओं पर अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में आ जाते हैं। अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे को जायज ठहराते हुए मुनव्वर राणा ने कहा है कि तालिबान ने सही किया है। अपनी जमीन पर कब्जा तो किसी भी तरह से किया जा सकता है। इस विवादित बयान को लेकर ट्विटर पर उनकी काफी मजम्मत की जा रही है।
मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान में राजनीतिक गतिरोध को लेकर बयान दिया कि आतंकी तो आप कह रहे हैं ना। आप खुल्लमखुल्ला यह कहते हैं कि हर मुसलमान आतंकी नहीं होता लेकिन हर आतंकी मुसलमान होता है। आपके यहां तो आतंकी की परिभाषा निकाली ही नहीं गई है कि कौन आतंकी है कौन आतंकी नहीं है। उन्होंने कहा कि तालिबान आतंकी संगठन हो सकता है लेकिन वह अपने मुल्क के लिए लड़ रहे हैं तो आप उन्हें आतंकी कैसे कह सकते हैं।
मुनव्वर राणा ने तालिबानियों को अफगानी संबोधित करने की बात कही। उन्होंने कहा-अफगानिस्तान से लोग भाग रहे हैं, कोई कहीं से भी भाग सकता है। यही नहीं राणा ने आगे कहा कि यूपी के जैसे हालात हैं, यहां से भाग जाने को जी चाहता है। बकौल मुनव्वर- हमसे हिन्दू भी नाराज रहते हैं, मुसलमान भी नाराज रहते हैं। हम हिन्दुस्तानी प्रोपेगेंडा का जल्दी शिकार होते हैं। अफगानिस्तान ने हिन्दुस्तान को कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन अफगानिस्तान, हिन्दुस्तान का सबसे अच्छा दोस्त रहा है। मुनव्वर राणा ने कहा, आप तालिबानी क्यों कह रहे हैं, उन्हें अफगानी कहिये वहां एक नई हुकूमत वहां बनने जा रही है।
मुनव्वर राणा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही है। एक यूजर ने मुनव्वर राणा को आतंकी हमदर्द बताते हुए लिखा- मुनव्वर राणा ने फ्रांसीसी शिक्षक की हत्या का समर्थन किया..कहा उसने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर फ्रांसीसी शिक्षक का सिर भी काट दिया होगा...उन्हें यूपी सरकार से डर लगता है क्योंकि वह हमेशा से आतंकवादी हमदर्द रहे हैं। वह सही हैं। भारतीय कानून से डरना चाहिए।
#MunnawarRana supported the killing of the French teacher ..said he would also have cut off head of the French teacher on name of freedom of speech ...he is afraid of UP govt because he has always been terrorist sympathiser.he is right he should be afraid of indian law. pic.twitter.com/uR7Y3w8Qcl
— kuldeep🇮🇳 (@DrKuldeepVarma) August 19, 2021
एक यूजर ने लिखा- यहां रहते और फलते-फूलते हुए तालिबान की तुलना भारत से करना देशद्रोह के समान है। ऐसे लोगों को चिन्हित करने की जरूरत है! #मुन्नावर राणा।
Comparing India with Taliban while living and thriving here, is as good as देशद्रोह ।
— Sujata Pandey (@sujatapandeyb) August 19, 2021
These people needs to be marked ! #MunnawarRana
वहीं एक यूजर यूपी बीजेपी को टैग करते हुए लिखा- @BJP4UP @भाजयुमो को मुन्नावर राणा के घर जाना चाहिए, उनका बैग पैक करना चाहिए और उन्हें तालिबान भेज देना चाहिए क्योंकि मुन्नावर यूपी में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
@BJP4UP@BJYM should go to munnawar rana's house, pack his bags and send him off to talibanistan since munnawar is feeling unsafe in UP
— MODIfied forever (@MyPM_MyPride) August 19, 2021
एक यूजर ने लिखा- नरमपंथी मुसलमान जैसा कुछ नहीं होता, मुसलमान, मुसलमान होता है। क्या मुन्नावर राणा तथाकथित शायर हमारे लिए अब तक उदारवादी नहीं हैं ?? अब आप उनके बयान देख सकते हैं, बस बाहरी परत को खुरचें और आपको पता चल जाएगा कि कुछ को छोड़कर, मॉडरेट मुस्लिम केवल एक मिथक है।
there is nothing like moderate muslim,
— हिन्द के निवासी🇮🇳🇮🇳 (@Indian46516018) August 18, 2021
muslims is only muslim..
does not munnawar rana so-called shayar a moderate one for us till now??
u can see his statements now,
just scratch the outer layer and u will get to know that moderte muslim is only a myth except few. https://t.co/h660jJXA3M
शायर मुन्नवर राणा का विवादित बयान: 'तालिबान ने सही किया, अपनी जमीन पर कब्जा तो किसी भी तरह से किया जा सकता है'। #MunnawarRana#shayar#Afganisthan#afghantaliban#AfghanWomen#AfghanistanCrisispic.twitter.com/nlBXhZ10Ou
— Surabhi Tiwari (@surabhi_tiwari_) August 19, 2021