मुंबई, 11 मई: जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म 'परमाणु - द स्टोरी ऑफ पोखरण' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट 26 सेकेंड के ट्रेलर में काफी दमदार डायलॉग्स हैं। जो आपके अंदर भी देशभक्ति जगा देगें। यूं तो ट्रेलर का हर लाइन किसी डायलॉग्स से कम नहीं है, लेकिन फिल्म के ऐसे तीन डायलॉग्स हैं जो आपको हमेशा याद रहेगा।
''हमने जो सोचा वो देश के लिए था, हमने जो किया वो देश के लिए है और हमने जो पाया वो देश का होगा''
''हीरो वर्दी से नहीं इरादे से बनते हैं''
''जो भी ये काम करेगा उसे न कोई ऑफिसियल पोस्ट मिलेगी, न सैलरी, न मेडल...Nothing''
इस ट्रेलर में 1998 की एेतिहासिक घटना का जिक्र किया जाता है। जो सिर्फ इतिहास बनकर रह गया है। ट्रेलर में साफ देखकर पता चलता है कि यह एक सीक्रेट मिशन है। जिसमें 6 भारतीय जाते हैं। प्रोड्यूसर्स के बीच चले मनमुटाव के बाद आखिरकार रिलीज डेट तय हो गई है और फिल्म 25 मई को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म में लीड एक्टर जॉन अब्राहम है। इसके अलावा डायना पेंटी बोमन ईरानी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है।