बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल पर बन रही फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा जमकर तैयारियां कर रही हैं. ऐसे में साइना ने कहा कि वह परिणीति को पर्दे पर बेस्ट एथलीट के रूप में देखने का और इंतजार नहीं कर सकती हैं. परिणीति ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने बैडमिंटन प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर शेयर की.
इसमें वह किसी बैडमिंटन कोर्ट में बैठकर पसीना पोंछते हुए नजर आ रही हैं. कैप्शन में परिणीति ने लिखा, ''मैं. पूरा दिन, हर रोज, आजकल.'' परिणीति की इस तस्वीर के कमेंट सेक्शन में साइना ने उनकी सराहना करते हुए लिखा, ''गजब लग रही हो. हम सभी स्क्रीन पर एक बेस्ट एथलीट के रूप में तुम्हें देखने का इंतजार कर रहे हैं और मैं निश्चित हूं कि तुम सही दिशा में हो.''