इस देश में हीरोइनों की हो रही है हत्या, अब तक हीरोइनों के साथ हो चुके 15 कांड

By खबरीलाल जनार्दन | Published: August 10, 2018 09:04 AM2018-08-10T09:04:26+5:302018-08-10T09:04:26+5:30

किसी को प्राइवेट पार्टी में जाने से मना करने तो किसी को पति उतार रहे हैं मौत के घाट।

Pak actress shot dead, 15th crime against pak actress in this year | इस देश में हीरोइनों की हो रही है हत्या, अब तक हीरोइनों के साथ हो चुके 15 कांड

पाकिस्तानी अभिनेत्री रेशमा बायें, सुनबुल खान दायें

इस्‍लामाबाद, 10 अगस्तः पाकिस्तान में महिला कलाकार इन दिनों निशाने पर हैं। पाकिस्तानी हीरोइनों से होने वाले अपराध में इस साल तेजी से बढ़ोतरी हुई है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के केवल खैबर पख्तूनवा इलाके में इस साल के शुरुआत से अब तक महिला कलाकारों के साथ 15वीं आपराधिक घटना गुरुवार को सामने आई। जब एक और अभिनेत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पाकिस्तानी अखबार दी ट्र‌िब्यून के मुताबिक खैबर पख्तूनवा इलाके में गाय‌िका व अभिनेत्री रेशमा को उनके ही पति ने गोली माकर हत्या कर दी। मामला घरेलू और जमीन को लेकर था। रेशमा को उनके पास्तो गाने के लिए जाना जाता था। इसके साथ वह पाकिस्तानी ड्रामा जोबल गोलुना में अभिनय कर चुकी ‌थीं।

पाकिस्तानी की पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने अपने घर में ही अपनी पत्नी को गोली मारी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि रेशमा के पति ने खुद को बचाने के लिए एक कहानी गढ़ी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या की मनगढ़त कहानी सुनाई। लेकिन शुरुआती पूछताछ में ही उसने सब कबूल दिया। उनका पति विदेश में रहता था। वह हाल ही में घर वापस लौटा था। लेकिन लौटने के बाद से ही उसका अपनी पत्नी से विवाद बढ़ गया था। ‌विवाद बढ़ने के बाद रेशमा उससे अलग होना चाहती थीं। लेकिन संपत्ति को लेकर बात नहीं बन पा रही थी।

उल्लेखनीय है कि इसी साल 3 फरवरी को पाकिस्तान में एक जानी-मानी अभिनेत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई ‌थी। वह एक प्राइवेट पार्टी में जाने से मना कर रही थीं। इससे आरोपी को गुस्सा आया और उसने पाकिस्तानी हीरोइन की हत्या कर दी। यही नहीं इस साल में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जब पाकिस्तानी अभिनेत्रियों को निशाने पर लिया जा रहा है।

इससे पहले 26 नवंबर 2016 को थिएटर करने वाली अभिनेत्री किस्मत बेग की गोली मारकर हत्या की थी। वह एक नाटक में हिस्सा लेकर वापस लौट रही थीं। तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हें गोली मार दी।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Pak actress shot dead, 15th crime against pak actress in this year

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे