'पद्मावत' विवाद से हुआ संजय लीला भंसाली को फायदा? टिकट की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

By ललित कुमार | Updated: January 24, 2018 12:33 IST2018-01-24T12:25:22+5:302018-01-24T12:33:49+5:30

पूरे देश में 'पद्मवात' को लेकर चरों तरफ विवाद होने बावजूद भी फिल्म की टिकट इतनी महंगी बिक रही है।

Padmaavat pre booking ticket price cost is equal to prabhas starrer baahubali and salman khan tiger zinda hai | 'पद्मावत' विवाद से हुआ संजय लीला भंसाली को फायदा? टिकट की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

'पद्मावत' विवाद से हुआ संजय लीला भंसाली को फायदा? टिकट की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

जहां पूरे देश में फिल्म 'पद्मवात' को लेकर चरों तरफ विवाद चल रहा है। वहीं यह बात जानकार आपको शायद थोड़ी हैरानी भी होगी। जी हाँ अगर आप भी भी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के फैन है, तो यह बात शायद आपको थोडा निराश होने पर मजबूर कर देगी। क्योंकि इस फिल्म की देखने के लिए आपको 2400 रुपए तक का टिकट लेना पड़ सकता है।

संजय लीला भंसाली के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि पूरे देश में 'पद्मवात' को लेकर चरों तरफ विवाद होने बावजूद भी इस फिल्म की टिकट इतनी महंगी बिक रही है। इससे तो यही लगता है की संजय लीला भंसाली की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी रिलीज साबित होने वाली है। यह टिकेट आपको दिल्ली के मल्टीप्लेक्सिस में PVR में (प्लैटिनम सुपीरियर) 2400 रूपए है। वहीं फिल्म की (प्लैटिनम) टिकट 2200 रूपए है। इसके बाद अगर आप इस फिल्म की टिकेट को खरीद लेने के बाद कुछ खाने पीने की चीज को भी शामिल करना चाहते है तो यह टिकट आपको करीबन 2800 से 3000 के बीच पड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: राजपूती आन-बान-शान की कहानी है पद्मावत, रणवीर सिंह ने की है जबरदस्त एक्टिंग

बता दें फिल्म कल यानि 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें ऐसा पहली बार नहीं की फिल्म 'पद्मवात' की टिकट ही इतनी महंगी बिकी है। इससे पहले भी क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' और प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' की टिकेट भी इतनी ही कीमत की खरीदी  जा चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: पद्मावत हिन्दी मूवी रिव्यूः विवाद जीत गए, पर पद्मावत के निर्देशन में चूक गए भंसाली

Web Title: Padmaavat pre booking ticket price cost is equal to prabhas starrer baahubali and salman khan tiger zinda hai

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे