जस्टिस एस मुरलीधर का तबादला हो गया है। मुरलीधर का तबादला उस वक्त में हुआ है जब दिल्ली हिंसा की सुनवाई करते हुए उन्होंने दिल्ली पुलिस की फटकार लगाई थी। ऐसे में अचानक से रातोरात मुरलीधर का ट्रास्फर हो गया था। जिससे बॉलीवुड सेलेब्स का जमकर गुस्सा फूटा था। अब गुरुवार को जस्टिस एस मुरलीधर की फेयरवेल हुई है। इस पर डायरेक्टर ओनिर ने अपना पक्ष रखा है।
जस्टिस मुरलीधर के फेयरवेल की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई हैं। इन फोटो के सामने आने के बाद एक बार फिर से लोगों के रिएक्शन आने लगे हैं। डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने जस्टिस मुरलीधर के तबादले को लेकर अपना पक्ष रखा है। वैसे भी ओनिर (Onir) समसामयिक मसलों पर बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं।
बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने जस्टिस एस. मुरलीधर (Justice S Muralidhar) को लेकर ट्वीट किया, 'दिल्ली हाई कोर्ट और हम लोगों का बड़ा नुकसान...खासकर अन्याय के इस अंधकार युग में। इस तरह डायरेक्टर ने जस्टिस मुरलीधर के तबादले को लेकर अपनी एक बार फिर से प्रतिक्रिया पेश की है।