कैंसर से इरफान ने जीती जंग, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर फैंस का जताया आभार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 3, 2019 14:30 IST2019-04-03T14:30:43+5:302019-04-03T14:30:43+5:30

इरफान खान ने बीते साल 16 मार्च को अपनी बीमारी की जानकारी ट्व‍िटर पर साझा की थी। अब करीब 9 से 10 महीने तक चले इलाज के बाद इरफान खान ठीक हुए हैं।

On his return to India after cancer treatment, Irrfan Khan shares a gratitude post | कैंसर से इरफान ने जीती जंग, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर फैंस का जताया आभार

कैंसर से इरफान ने जीती जंग, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर फैंस का जताया आभार

लंबे समय तक न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने जंग जीत ली है। इस बारे में खुद एक्टर ने एक पोस्ट के जरिए बता दिया है। एक्टर लंदन से इलाज करवाकर भारत लौट आए हैं।

हाल ही में इरफान को एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां पहली बार वह उन्होंने मीडिया को बीमारी के बाद पोज दिए । अब उन्‍होंने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर एक भावुक नोट लिखकर फैंस का शुक्र‍िया किया है। 

इरफान खान ने बीते साल 16 मार्च को अपनी बीमारी की जानकारी ट्व‍िटर पर साझा की थी। अब करीब 9 से 10 महीने तक चले इलाज के बाद इरफान खान ठीक हुए हैं। अब फ‍िर उन्‍होंने ट्व‍िटर के माध्‍यम से फैंस को शुक्र‍िया कहा है। उन्‍होंने उस सबको धन्‍यवाद किया है जो मुश्‍किल वक्‍त में उनके साथ किसी न किसी रूप में रहे। 

इरफान ने लिखा कि शायद जीतने की खोज में कहीं न कहीं हम भूल जाते हैं कि प्यार करने का कितना मतलब होता है। हमारी अंदर की क्षमता हमें याद दिलाती है। जैसा कि मैंने अपने जीवन के इन चरणों पर अपने पैरों के निशान छोड़ दिए हैं, मैं आपके असीम प्यार और समर्थन को प्राप्त करने के लिए आभारी हूं, इसने मुझे उपचार की मेरी प्रक्रिया में डाला है बहुत काम किया है। इसलिए मैं आप सभी का अपने दिल से धन्यवाद देता हूं।



आई थी खबर

हाल ही में खबर आई थी कि वह इंग्लैंड से भारत वापस आ गए हैं। इस तरह की खबरें थीं कि इरफान का यहां शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन सूत्र ने इससे इनकार करते हुए कहा, ‘‘ उन्होंने यहां कोई इलाज नहीं कराया है।’’ 

यह अभी अस्पष्ट है कि अभिनेता काम पर कब लौटेंगे और कब ‘हिन्दी मीडियम 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। यह फिल्म 2017 में आई कॉमेडी ड्रामा का सीक्वल है।

खान ने ‘पान सिंह तोमर’, ‘हासिल’, ‘मकबूल’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। वहीं ‘द नेमसेक’, ‘लाइफ ऑफ पाई’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड’ जैसी पश्चिमी फिल्मों के जरिए भी खुद को स्थापित किया है।

Web Title: On his return to India after cancer treatment, Irrfan Khan shares a gratitude post

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे