आदिपुरुष: फिल्म के टीजर में सैफ अली खान के लुक का ओम राउत ने किया बचाव, जानिए क्या कहा

By मनाली रस्तोगी | Updated: October 8, 2022 10:47 IST2022-10-08T10:46:13+5:302022-10-08T10:47:23+5:30

निर्देशक ओम राउत और डायलाग लेखक मनोज मुंतशिर ने आदिपुरुष के टीजर और सैफ अली खान द्वारा लंकेश के चित्रण का बचाव किया है।

Om Raut defends Saif Ali Khan's Ravana look in Adipurush teaser | आदिपुरुष: फिल्म के टीजर में सैफ अली खान के लुक का ओम राउत ने किया बचाव, जानिए क्या कहा

आदिपुरुष: फिल्म के टीजर में सैफ अली खान के लुक का ओम राउत ने किया बचाव, जानिए क्या कहा

Highlightsफिल्म आदिपुरुष अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।इस फिल्म में प्रभास राघव, कृति सेनन जानकी और सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में हैं।रामायण पर आधारित बड़े बजट की फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।

मुंबई: फिल्म डायरेक्टर ओम राउत की रामायण पर आधारित बड़े बजट की फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी क्रम में ओम राउत और डायलाग लेखक मनोज मुंतशिर ने फिल्म के टीजर के रिलीज होने के बाद अपने रास्ते में आ रही आलोचनाओं को संबोधित किया है। इस फिल्म में प्रभास राघव, कृति सेनन जानकी और सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में हैं।

वहीं, टीजर देखने के बाद कई दर्शकों ने सैफ के लुक को मुगल शासकों से मिलता जुलता बताया और इसके वीएफएक्स की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए हैं। इस बीच 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत फिल्म में सैफ के लुक का बचाव करते हुए नजर आए। मनोज मुंतशिर ने भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा। आज तक को दिए इंटरव्यू में राउत ने कहा, "आज के समय में हमारा रावण राक्षसी और क्रूर है।"

उन्होंने कहा, "जिसने हमारी देवी सीता का हरण किया है वह क्रूर है। रावण कैसा दिखता है आज के समय में हमने दिखाया है। यह हमारे लिए कोई फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं है। यह हमारे लिए एक मिशन है। हमारी फिल्म हमारी भक्ति का प्रतीक है और इसके लिए हमें सबका आशीर्वाद चाहिए। जो भी फिल्म के बारे में बात कर रहा है वह हमारे बुजुर्ग हैं। मैं उन सभी की बात सुन रहा हूं और सब कुछ नोट कर रहा हूं। जनवरी 2023 में जब आप फिल्म देखेंगे तो मैं किसी को निराश नहीं करूंगा।"

लेखक मनोज ने भी इसी विचार को प्रतिध्वनित किया और कहा कि फिल्म के प्रति उनकी भक्ति ऐसी थी कि वे इसे लिखने के लिए अपने जूते ऑफिस के बाहर छोड़ देते थे। उन्होंने कहा कि लोगों ने सिर्फ 1 मिनट 35 सेकेंड का टीजर देखा है जिसमें सैफ का रावण त्रिपुंड (तिलक के रूप में माथे पर तीन क्षैतिज रेखाएं) के साथ नजर आ रहा है। आदिपुरुष अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

लंकेश की खिलजी से तुलना पर उन्होंने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि कौन सा खिलजी तिलक या त्रिपुंड लगाता है? कौन सा खिलजी जनेऊ (पवित्र धागा) और रुद्राक्ष पहनता है? छोटे टीजर में हमारा रावण इन सभी को स्पोर्ट करता है।" टीजर के रिलीज होने के बाद दर्शकों ने आदिपुरुष टीजर में वीएफएक्स की तुलना ब्रह्मास्त्र जैसी हालिया रिलीज और रा.वन और ए फ्लाइंग जट्ट जैसी पिछली फिल्मों से की थी। 

Web Title: Om Raut defends Saif Ali Khan's Ravana look in Adipurush teaser

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे