शाहरूख खान की फिल्म डॉन के फैंन्स के लिए एक बुरी खबर है। डॉन 3 फिल्म के स्टाट होने की खबर के बाद अब बताया ये जा रहा है कि इस फिल्म से शाहरूख खान को बाहर किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो जीरो फिल्म के बाद सारे जहां से अच्छा फिल्म पर काम किया जाना था। मगर कुछ दिन पहले खबर आई की अभी डॉन सीरिज पर काम किया जाएगा। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार की डॉन में शाहरुख खान को नहीं रखा गया हैं।
इस चॉकलेटी बॉय को किया गया है अप्रोच
बॉलीवुड लाइफ साइट के अनुसार इस बार डॉन 3 सीरिज के लिए रणबीर कपूर की को अप्रोच किया गया है। हां ये थोड़ा शॉकिंग जरूर है क्योंकि अभी तक रणबीर ज्यादातर चॉकलेटी बॉय या लवर बॉय की तरह ही ऑन स्क्री पर नजर आएं हैं। इससे पहले उन्हें कभी किसी खलनायकी वाले किरदार में नहीं देखा गया।
इससे पहले भी छोड़ चुके हैं बहुत सी फिल्में
रणबीर सिंह इससे पहले बहुत सी फिल्में छोड़ चुके हैं। टू स्टेट, दिल धड़कने दो, बैंग बैंग जैसी फिल्मों को ना कहने वाले रणबीर डॉन 3 के लिए हामी भरते हैं या नहीं ये तो देखने वाली बात ही होगी। आपको ये जान कर भी हैरानी होगी कि गली बॉय के लिए भी पहले रणबीर सिंह को अप्रोच किया गया था मगर उन्होंने मना कर दिया।
गली बॉय के लॉन्चिंग के समय फरहान अख्तर ने हिंट दिया था कि वो जल्द ही एक बड़ी अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं। उनके इस अनाउंन्समेंट के बाद से ही लोग डॉन 3 के बारे में चर्चाएं कर रहे हैं।