#MeToo का असर: आलोकनाथ की फिल्म 'मैं भी' को नहीं मिल रहे खरीददार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 23, 2019 08:35 IST2019-04-23T08:35:36+5:302019-04-23T08:35:36+5:30

पिछले दिनों बॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ चले 'मी टू' कैम्पेन की वजह से आलोकनाथ की 'संस्कारी बाबूजी' की छवि एकाएक धूमिल हो गई

no distributor ready to buy alo nath starrer movie main bhi | #MeToo का असर: आलोकनाथ की फिल्म 'मैं भी' को नहीं मिल रहे खरीददार

#MeToo का असर: आलोकनाथ की फिल्म 'मैं भी' को नहीं मिल रहे खरीददार

पिछले दिनों बॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ चले 'मी टू' कैम्पेन की वजह से आलोकनाथ की 'संस्कारी बाबूजी' की छवि एकाएक धूमिल हो गई. उनके खिलाफ राइटर विनता नंदा ने बलात्कार के आरोप लगाए. यही नहीं, कई महिलाओं ने आलोकनाथ के खिलाफ छेड़खानी करने समेत अन्य आरोप लगाए. इस वजह से आलोकनाथ पर सिने एंड टेलिविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) ने प्रतिबंध लगाए.

यही नहीं, उनके साथ काम न करने की बातें भी की गई. आलोकनाथ के खिलाफ उठाए गए इन कदमों की वजह से कई फिल्मकारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. फिल्म 'मैं भी' (मी टू) के प्रोड्यूसर इमरान खान ने आरोप लगाया कि आलोकनाथ की वजह से उनकी फिल्म को खरीदार नहीं मिल रहा है.

इमरान का कहना है कि फिल्म में आलोकनाथ एक ईमानदार जज के रोल में हैं. उन्होंने कहा, ''हमने आलोकनाथ पर आरोप लगने और उन पर बैन लगने से काफी पहले पिछले साल जुलाई में इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी. एक साल पहले कोई भी इतने अच्छे रोल के लिए आलोकनाथ को साइन कर सकता था.

आलोकनाथ ने सुभाष घई, यश चोपड़ा और करण जौहर जैसे लोगों के साथ काम किया है तो मैंने उन्हें कास्ट करके कौन-सी गलती कर दी है. लोग मेरी फिल्म उनकी वजह से खरीद नहीं रहे हैं. यह मेरे जैसे छोटे और नए प्रोड्यूसर के साथ नाइंसाफी है.'' बता दें कि यह फिल्म सेक्शुअल हरासमेंट पर बनी है.

इसका टाइटल 'मैं भी' भारत में 'मी टू' कैम्पेन शुरू होने से पहले ही रजिस्टर करवा लिया गया था. फिल्म के बारे में इमरान कहते हैं, ''हम लड़कियों के साथ होने वाले सेक्शुअल हरासमेंट की बात करते हैं लेकिन हमारी फिल्म भोपाल की एक बस्ती में रहने वाले लड़कों के साथ होने वाले सेक्शुअल अब्यूज के बारे में बात करती है.'' इमरान ने यह भी कहा कि भोपाल में उनकी फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी भी महिला मेंबर ने आलोक नाथ के व्यवहार के बारे में कोई शिकायत नहीं की थी.

Web Title: no distributor ready to buy alo nath starrer movie main bhi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे