निकिता घाग ने किताब 'ROAR LIKE A LIONESS' और गाना 'अजनबी' का किया सफल विमोचन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2025 13:17 IST2025-04-08T13:17:24+5:302025-04-08T13:17:56+5:30

किताब सिर्फ एक किताब नहीं बल्कि एक आईना है, जो हर उस महिला को उसकी असली शक्ति और गरिमा का एहसास कराती है।

Nikita Ghag unveils her book Roar like a Lioness and song Ajnabee exclusive launch event | निकिता घाग ने किताब 'ROAR LIKE A LIONESS' और गाना 'अजनबी' का किया सफल विमोचन

file photo

Highlightsमहिलाओं को आत्मबल, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।आवाज़, अपनी पहचान और अपनी शक्ति को फिर से पाने का प्रयास करते हैं।

मुंबईः अभिनेत्री, लेखिका, राजनेता और समाजसेवी निकिता घाग ने शनिवार को अपनी बहुचर्चित किताब ‘ROAR LIKE A LIONESS’ और भावनात्मक गीत ‘अजनबी’ का भव्य विमोचन किया। यह विशेष कार्यक्रम मलाड स्थित हंकी डोरी बार एंड किचन, लेमन ट्री प्रीमियर में आयोजित हुआ, जिसमें मनोरंजन, राजनीति और मीडिया जगत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। निकिता घाग, जो महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा चित्रपट आघाड़ी की सचिव हैं, न केवल फिल्म जगत में सक्रिय हैं बल्कि समाज सेवा में भी लगातार कार्यरत हैं। उनकी संस्था DAWA राज्यभर में बेसहारा जानवरों के संरक्षण और पुनर्वास का कार्य करती है। उनकी नवीनतम पुस्तक ‘ROAR LIKE A LIONESS’ महिलाओं को आत्मबल, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।

इवेंट के दौरान निकिता घाग ने कहा, “यह किताब सिर्फ एक किताब नहीं बल्कि एक आईना है, जो हर उस महिला को उसकी असली शक्ति और गरिमा का एहसास कराती है। यह उस सफर की कहानी है जहाँ हम अपनी आवाज़, अपनी पहचान और अपनी शक्ति को फिर से पाने का प्रयास करते हैं।”

कार्यक्रम में उनके नए गीत ‘अजनबी’ का भी विमोचन किया गया, जो एक लड़की और उसके पालतू कुत्तों के बीच भावनात्मक जुड़ाव की कहानी बयां करता है। साथ ही, एक युवक की चुपचाप मोहब्बत और उसकी नज़रों से झांकती मासूम भावनाओं को भी बड़े ही संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

इस आयोजन में ज़ैनब पात्रा, ईशान मसीह, अंकुर काकतकर, शादाब कगदी, समीर दीक्षित, प्रियम गुजर, लक्ष आनंद, विवेक जगताप, शोनाली दीघे, डॉ. अभय तलाठी, डॉ. प्राजक्ता तलाठी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ाया।

इस खास मौके पर निकिता घाग ने यह साबित कर दिया कि वह न केवल एक कलाकार और राजनेता हैं, बल्कि एक संवेदनशील और दूरदर्शी सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है

Web Title: Nikita Ghag unveils her book Roar like a Lioness and song Ajnabee exclusive launch event

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे