महज इतने किलो की हैं नेहा कक्कड़, सोशल मीडिया पर खुद बताया अपना वजन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 25, 2020 15:23 IST2020-08-25T15:23:17+5:302020-08-25T15:23:17+5:30

नेहा कक्कड़ के इस नए गाने को म्यूजिक ट्रैक गुरिंदर बावा ने डायरेक्ट किया है, वह अपने नए गाने से जल्द ही दर्शकों को ट्रीट देने वाली हैं

neha kakkar revealed her weight | महज इतने किलो की हैं नेहा कक्कड़, सोशल मीडिया पर खुद बताया अपना वजन

महज इतने किलो की हैं नेहा कक्कड़, सोशल मीडिया पर खुद बताया अपना वजन

Highlightsनेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैंहाल ही में नेहा ने अपना वेट बताया है

सोशल मीडिया पर अक्सर सेलेब्स अपनी उम्र और वजन को छुपाते हैं उसमें भी खासकर फीमेल सेलेब्स। लेकिन नेहा कक्कड़ इस बात में बाकियों से अलग हैं। नेहा अपना वजन बताने में कभी शर्माती नहीं। हाल ही में इसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को भी मिला है। अपनी आवाज से लोगों के दिलों में राज करने वालीं नेहा कक्कड़ ने हाल ही में खुलेआम ये खुलासा किया है। सिंगर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया कि वह कितने किलो की हैं।

नेहा कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। नेहा ने  इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और लिखा- परमिश कहता है- मेन थक गया, आप इतनी भारी हो नेहा। उन्होंने आगे लिखा- वैसे वह ये भी कहता है कि मैं सबसे प्यारी हूं, वह अब तक जिनसे भी मिला है और मैं भी उसके लिए ऐसा ही महसूस करती हूं। वैसे मेरा वजन 43 किलोग्राम है और आपका क्या है?

वहीं, नेहा की इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए परमिश वर्मा लिखते हैं कि हां, यह सच है, आप सच में बहुत ही स्वीट इंसान हैं नेहा। नेहा कक्कड़ का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस नेहा के इस पोस्ट पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

नेहा कक्कड़ पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा के साथ जल्द मिलकर धमाल करने वाली हैं। उनका नया गाना ‘डायमंड दा छल्ला’ 26 अगस्त को रिलीज हो रहा है। इस गाने का फैंस सिद्दत से इतंजार कर रहे हैं।

नेहा बतौर प्रतिभागी साल 2006 में सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो इंडियन आइडल में नजर आ चुकी हैं। उसके बाद साल 2008 मे नेहा ने अपना एल्बम रिलीज किया जिसका नाम था 'नेहा द राॅक स्टार'। इस एल्बम को मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया था। इसके अलावा वह बॉलीवुड में कई हिट सांग गा चुकी हैं। उन्होंने शाहरुख़ खान के लिए एक एल्बम लांच किया  जो काफी हिट हुआ। जिससे वह रातों-रात स्टार बन गयीं।  
 

Web Title: neha kakkar revealed her weight

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे