सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्मी 'दिल बेचारा' रिलीज हो चुकी है। फैंस के साथ कई सेलेब्स भी उनकी फिल्म देखकर काफी भावुक हो गए हैं। अब इस लिस्ट में मशहूर सिंगर नेहा कक्कर का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल, नेहा ने भी दिवंगत अभिनेता की फिल्म को देखा। ऐसे में दिल बेचारा को देखने के बाद वो काफी इमोशनल हो गईं।
इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया पोस्ट
वहीं, नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म 'दिल बेचारा' को लेकर कहा, 'मैंने फिल्म को पिछली रात देखा। रोने के अलावा मैं और कुछ नहीं कर पा रही थी। अब मुझे लगता है कि मैं इसके लिए कुछ लिखने को तैयार हूं। दिल बेचारा सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक है। सुशांत को बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए। इस साल मुकेश छाबड़ा को बेस्ट डायरेक्टर और संजना सांघी को भी अवॉर्ड मिलना चाहिए। हम सुशांत के लिए इतना तो कर ही सकते हैं।'
दिल बेचारा को लेकर इमोशनल हुए सेलेब्स
बता दें, नेहा कक्कर के अलावा और भी कई स्टार्स ने दिल बेचारा को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए थे। यही नहीं, अंकिता लोखंडे, सारा अली खान, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू और चेतन भगत ने फैंस से अपील की थी कि वो सुशांत की आखिरी मूवी जरूर देखें। बता दें, 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में कथित तौर पर पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था।