नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की हो गई है शादी, सामने आया वेडिंग का वीडियो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 13, 2020 12:13 IST2020-02-13T12:13:27+5:302020-02-13T12:13:27+5:30
नेहा और आदित्य की शादी का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे नेहा और आदित्य शादी कर रहे हैं।

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की हो गई है शादी, सामने आया वेडिंग का वीडियो
नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी के कारण सुर्खियों में हैं। इंडियन आइडल शो में इन दिनों नेहा और आदित्य नारायण की शादी का माहौल देखने को मिल रहा है। फैंस को दोनों का शादी करना खासा पसंद भी आ रहा है। शो के दौरान कहा गया है कि ये कपल 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएगा। नेहा की शादी सेट पर अनाउंसमेंट की गई थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों ने शादी कर ली है।
नेहा और आदित्य की शादी का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे नेहा और आदित्य शादी कर रहे हैं। दरअसल दोनों ने इंडियन आइडल के सेट पर एक दूसरे को जयमाला पहनाई है।
इतना ही नहीं वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों के सामने फेरों के लिए हवन कुंड भी रखा है। इस दौरान शो के बाकी जज और पंडित मंत्र पढ़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आदित्य के साथ में जयमाला नजर आ रही है।
आपको बता दें कि ये दोनों असल जिंदगी में शादी नहीं कर रहे हैं ये सब कुछ केवल शो के लिए किया जा रहा है। काफी समय से दोनों की शादी का फॉर्मेट शो के अंदर चल रहा है। हालांकि पहले सभी को लगा था कि दोनों शादी करने वाले हैं लेकिन बाद में उदित नारायण ने इस पर अपनी टिप्पणी पेश की थी।
उदित नारायण के मुताबिक
आदित्य के पिताजी व मशहूर गायक उदित नारायण के मुताबिक यह कुछ और नहीं बस टीआरपी का खेल है.यह खेल आए दिन किसी न किसी रियल्टी शो में चलता रहता है. इस लेखक के साथ चर्चा में उदित ने कहा कि आदित्य हमारा इकलौता बेटा है और अगर ऐसी कोई बात होती है तो वह हमसे जरुर शेयर करता. उन्होंने कहा कि अगर आदित्य-नेहा की शादी की बात सच होती तो भला वह और उनकी पत्नी दुनिया के सबसे खुश अभिभावक होते.
उदित ने कहा कि मुझे शक है कि आदित्य-नेहा की शादी की खबरें केवल और केवल टीवी रियल्टी शो इंडियन आइडोल की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए उछाली जा रही हैं. चलते-चलते उदित ने माना कि नेहा एक बहुत ही अच्छी लड़की है और अगर वह उनकी बहू बनती है तो उन्हें बहुत ज्यादा खुशी होगी