वे अपनी शादी को सर्कस नहीं बनाना चाहते, इसलिए नहीं बताया, बोलीं नीतू कपूर- पहले डेस्टिनेशन शादी करने वाले थे लेकिन...

By अनिल शर्मा | Updated: May 9, 2022 17:18 IST2022-05-09T16:47:03+5:302022-05-09T17:18:16+5:30

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने बांद्रा स्थित घर वास्तु में 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे। रणबीर की मां नीतू ने इस बाबत कहा है कि हम किसी को बताना नहीं चाहते थे, हम बस करना चाहते थे। इसलिए हमने इसे चुपचाप किया। नीतू ने बताया कि वे शादी के लिए शॉपिंग भी नहीं कर सकते थे..

Neetu Kapoor says ranbir kapoor alia bhatt do not want to make their marriage a circus | वे अपनी शादी को सर्कस नहीं बनाना चाहते, इसलिए नहीं बताया, बोलीं नीतू कपूर- पहले डेस्टिनेशन शादी करने वाले थे लेकिन...

वे अपनी शादी को सर्कस नहीं बनाना चाहते, इसलिए नहीं बताया, बोलीं नीतू कपूर- पहले डेस्टिनेशन शादी करने वाले थे लेकिन...

Highlightsनीतू कपूर ने कहा कि रणबीर और आलिया की शादी की योजना दो सालों से बना रहे थेरणबीर कपूर की मां ने बताया कि शादी में सिर्फ 40 मेहमानों को ही शामिल किया गया था

मुंबईः बीते महीने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी को लेकर मीडिया में काफी चर्चे रहे। इस बीच रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने आलिया और रणबीर के निजी सेरेमनी के बारे में बात की और कहा कि दोनों पहले डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते थे।

 फिल्म कम्पैनियन को दिए साक्षात्कार में शादी को बेहद निजी रखने के सवाल पर नीतू कपूर ने कहा कि वे शादी को सर्कस नहीं बनाना चाहते ते इसलिए उन्होंने इसके बारे में किसी को कुछ नहीं कहा।  उन्होंने कहा कि रणबीर और आलिया की दक्षिण अफ्रिका में शादी की योजना थी। लेकिन आखिर में वे अपने घर की छत पर ही शादी किए। नीतू ने यह भी खुलासा किया कि रणबीर-आलिया की शादी की योजना 2 सालों से चल रही थी। बकौल नीतू- दो साल से हम योजना बना रहे थे कि हम यहां जाएंगे। हम बहुत सारे फोटोज देख रहे थे। हम बिल्कुल पागल हो गए थे।

रणबीर की मां ने आगे कहा कि हम किसी को बताना नहीं चाहते थे, हम बस करना चाहते थे। इसलिए हमने इसे चुपचाप किया। उन्होंने कहा कि हम शादी के लिए शॉपिंग भी नहीं कर सकते थे। इसलिए कुछ लोगों को सिर्फ शॉपिंग के लिए रखा गया था। अगर हम बाहर जाते तो सभी को पता चल जाता कि शादी हो रही है। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी नीतू ने बताया कि उस वक्त हम एक बंद डिब्बे में कैद थे। हम  कुछ नहीं कर सकते थे लेकिन जाहिर है एक वक्त पर सभी को पता चल गया, जब सब्यसाची का आउटफिट आया। शादी में कितने मेहमान शामिल हुए, इसको लेकर नीतू ने बताया कि सिर्फ 40 मेहमान शादी में थे और रिसेप्शन में 40 दोस्त थे। 

Web Title: Neetu Kapoor says ranbir kapoor alia bhatt do not want to make their marriage a circus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे