नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने पति से लिया तलाक, महज 3 साल चली शादी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 3, 2020 08:43 IST2020-03-03T08:43:26+5:302020-03-03T08:43:26+5:30

एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता का अपने पति मधु मंटेना के साथ डिवोर्स हो गया है

neena gupta daughter masaba gupta get divorved from husband | नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने पति से लिया तलाक, महज 3 साल चली शादी

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने पति से लिया तलाक, महज 3 साल चली शादी

Highlightsमसाबा गुप्ता और मधु मंटेना को डिवोर्स ग्रांट कर दिया गया है.पिछले साल मार्च में मसाबा गुप्ता और मधु मंटेना ने डिवोर्स फाइल किया था

नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता का प्रोड्यूसर मधु मंटेना से डिवोर्स हो गया है. दोनों ने पिछले साल मार्च में ही डिवोर्स केस फाइल किया था, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है. मसाबा गुप्ता और मधु मंटेना की शादी 2015 में हुई थी.

लेकिन कुछ ही महीनों बाद उनमें अनबन होने लगी थी. इस वजह से उन्होंने 25 अगस्त 2018 को अलग होने की घोषणा की थी. खुद मसाबा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था, ''हमंे बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमने कुछ समय के लिए अलग होने का फैसला लिया है. हम इस समय इस हालत में नहीं हंै कि अपनी तकलीफ अपने करीबी दोस्तों को भी समझा पाए.

बस हम इतना चाहते हैं कि आप हमें कुछ समय दें और जब भी आपसे मिले तब थोड़ा प्यार.'' मसाबा और मधु ने मार्च 2019 में दोनों ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी जिसे ग्रांट कर दिया गया है. बता दें कि मसाबा और मधु का अलग होना सभी के लिए बेहद शॉकिंग था.

क्योंकि दोनों की बॉन्डिंग को देखकर कभी ये अंदाजा ही नहीं लगा कि इनके बीच सब कुछ ठीक नहीं है. मसाबा की मां नीना गुप्ता भी बेटी और दामाद के अलग होने से काफी दुखी हुई थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, ''एक मां होने के नाते मैंने कहा था कि कोई फैसला जल्दबाजी में मत लो. इसके बारे में सोचो क्योंकि हम मधु को पसंद करते हैं, वो अच्छा इंसान है. लेकिन बात नहीं बनी. ये फैसला तुरंत नहीं लिया गया. उन्होंने सोचा, फिर लिया. मेरे लिए ये बड़ा शॉक था.''

Web Title: neena gupta daughter masaba gupta get divorved from husband

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे