मुंबई , 7 मई: बहुप्रतीक्षित फिल्म डेडपुल के सीक्वेल के हिन्दी संस्करण का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। अभिनेता रणवीर सिंह इस फिल्म के लिए अपनी आवाज देंगे।
यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor Wedding : आज शाम होगी सोनम-आनंद की संगीत सेरेमनी, यहां देखें फंक्शन की पूरी लिस्ट
फॉक्स स्टार स्टूडियो की फिल्म में रयान रिनाल्ड्स मुख्य भूमिका में नजर आऐंगे। यह फिल्म भारत में 18 मई को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।
फॉक्स स्टार स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने एक बयान में बताया , ‘‘ डेडपुल के जैसे ही रणवीर स्मार्ट और मजाकिया स्वभाव के हैं। वह बहुत ही साहसी और ऊर्जावान अभिनेता हैं और हम अपनी सबसे बड़ी सुपर हीरो फिल्म में उन्हें लेने को लेकर बहुत प्रसन्न हैं। ’’
यह भी पढ़ें: Shamshera Teaser: दमदार डैकेत बने रणबीर कपूर, कहा- 'करम से डकैत, धरम से आजाद'
डेडपुल के हिन्दी संस्करण वाली फिल्म और इसके ट्रेलर को ‘ ए ’ श्रेणी दिया गया है। डेविड लीच ने ‘ डेडपुल 2’ का निर्देशन किया है। फॉक्स स्टार इंडिया 'डेडपूल 2' को 18 मई को भारत में रिलीज करेगा।
खबर के अनुसार स्टूडियो एक ऐसा स्टार चाहता था, जो डेडपूल के व्यक्तित्व के साथ तालमेल बैठा पाए और रणवीर का व्यक्तित्व इससे मेल खाता है।