एआर रहमान को अस्पताल से मिली छुट्टी, अचानक तबीयत बिगड़ने से हुए थे भर्ती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2025 13:48 IST2025-03-16T13:47:41+5:302025-03-16T13:48:40+5:30

AR Rahman: इससे पहले, रहमान की बहन एआर रेहाना ने निर्जलीकरण और गैस्ट्रिक समस्याओं के कारण उनके अस्पताल में भर्ती होने का कारण बताया था और आश्वासन दिया था कि उनका स्वास्थ्य अच्छा है।

Musician AR Rahman discharged from hospital | एआर रहमान को अस्पताल से मिली छुट्टी, अचानक तबीयत बिगड़ने से हुए थे भर्ती

एआर रहमान को अस्पताल से मिली छुट्टी, अचानक तबीयत बिगड़ने से हुए थे भर्ती

AR Rahman: संगीतकार ए आर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्हें शरीर में पानी की कमी के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रहमान के परिवार ने रविवार को यह जानकारी दी। रहमान के प्रबंधक सेंथिल वेलन ने बताया कि संगीतकार (58) को रविवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले उनकी बहन ए आर रेहाना ने उन खबरों का खंडन किया था कि रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रेहाना ने पीटीआई-वीडियो से कहा, ‘‘उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी और उदर संबंधी समस्या थी।’’ रहमान के प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में गर्दन में दर्द की भी शिकायत की थी। वेलन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वह (रहमान) अभी घर वापस आए हैं। वह पूरी तरह ठीक हैं। उन्हें आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था... चिकित्सकों ने कुछ जांच कीं और सबकुछ सामान्य है।’’

रहमान के बेटे एआर अमीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपोलो हॉस्पिटल्स, ग्रीम्स रोड द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन की एक तस्वीर साझा की। बुलेटिन में अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि रहमान ‘‘शरीर में पानी की कमी के लक्षणों के बाद अस्पताल आए थे, नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।’’

इससे पहले, रहमान के अस्पताल मे भर्ती होने संबंधी खबरें आने पर अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में नतीवनतम जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे सभी प्यारे प्रशंसकों, परिवार और शुभचिंतकों को, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और सहयोग के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। मेरे पिता शरीर में पानी की कमी के कारण थोड़ा कमजोर महसूस कर रहे थे, इसलिए हमने कुछ नियमित जांच कराईं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब उनकी तबीयत ठीक है।’’

अमीन ने लिखा, ‘‘आपके शब्द और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। हम वास्तव में आपकी चिंता और निरंतर सहयोग की सराहना करते हैं। आप सभी को बहुत सारा प्यार और आभार!’’

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से बात कर रहमान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। स्टालिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उन्होंने मुझे बताया है कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर लौटेंगे।’’

Web Title: Musician AR Rahman discharged from hospital

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे