देश इन दिनों कोरोना के कहर को बुरी तरह से झेल रहा है। दिन पे दिन कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक पूरे देश में कोरोना के कुल डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कोरोनावायरस ने सबसे ज्यादा कोहराम महाराष्ट्र में मचाया है। वहीं महाराष्ट्र पुलिस लगातार लोगों की मदद में पूरी तरह से लगी हुई है।
पुलिस लोगों को सतर्क रहने और जागरुकता फैलाने का काम कर रही है।इसी कड़ी में महाराष्ट्र पुलिस ने एक्टर आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) का भी सहारा लिया।
महाराष्ट्र पुलिस ने गुलाबो सिताबो के एक सीन को दिखाते हुए एक मीम बनाया था और उसे अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट भी किया है। इस मीम में फिल्म का एक सीन था जिसमें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और उनके साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) थे।
मुंबई पुलिस ने इस पर लिखा था कि ' घर आपका है, जमीन आपकी, पसंद आपकी लेकिन फिर भी आपको बाहर निकलने के लिए हमारी अनुमति लेना जरूरी होगा, वह भी आपकी ही सुरक्षा के लिए। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने यह बात मराठी भाषा में लिखी थी, इसमे आगे लिखा गया कि कोरोना से बचने का सबसे अच्छा स्थान आपकी हवेली ही , इससे बाहर न जाएं।
एक्टर आयुष्मान खुराना ने महाराष्ट्र पुलिस के इस मीम पर रिप्लाई किया है। उन्होंने डीजीपी महाराष्ट्र पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि बिल्कुल सही महाराष्ट्र पुलिस, इस समय घर पर रहना ही सबसे सुरक्षित है, बाहर जाना नहीं।
महाराष्ट्र में बुधवार को सबसे ज्यादा 105 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई। इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1897 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 2190 और लोगों के संक्रमित होने के बाद कुल मामलों की तादाद 56,948 हो गई। अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब महाराष्ट्र में कोविड-19 बीमारी से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई है।