Movie ‘Mulk’ World Television (TV) Premiere: इस गणतंत्र दिवस देखिये तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की 'मुल्क' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 10, 2019 12:53 IST2019-01-10T12:53:44+5:302019-01-10T12:53:44+5:30

Movie Mulk World TV Premiere (Movie on Zee Cinema on Republic Day): अगर किसी कारणवश आप ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की हिट मूवी मुल्क नहीं देख पाए हैं तो एक और और मौका है आपके पास इस मूवी को घर बैठे, जानिए यहाँ इस मूवी के टेलीविजन प्रीमियर की डेट, टाइम और चैनल की जानकारी -

Mulk on Zee Cinema: Movie Mulk World Television (TV) Premiere on Zee Cinema on 26th January at 3 PM | Movie ‘Mulk’ World Television (TV) Premiere: इस गणतंत्र दिवस देखिये तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की 'मुल्क' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

Movie Mulk World TV Premiere | Movie Mulk World Television Premiere | मूवी मुल्क वर्ल्ड टीवी प्रीमियर | मूवी मुल्क वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

देश का हर मुसलमान आतंकवादी नहीं होता, इस  संवेदनशील मुद्दे को ध्यान में रख कर बनी है मुल्क जो बताती है कि देश में रहने वाला हर नागरिक एक भारतीय पहले है हिन्दू या मुसलमान बाद में. इस समय की एक ज़रूर देखी जाने वाली मूवी मुल्क का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर (Movie Mulk World TV Premiere) 26 जनवरी (Republic Day) को दोपहर 3 बजे ज़ी सिनेमा (Movie on Zee Cinema) पर होने वाला है.

ऋषि कपूर की बेहतरीन ऐक्टिंग से सजी इस मूवी को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स दोनों का प्यार मिला और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। फिल्म मुल्क डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म है। इस फिल्म  में ऋषि कपूर,   तापसी पन्नू,  मनोज पहवा, आशुतोष राणा, नीना गुप्ता, प्राची शाह पांड्या, रजत कपूर, कुमुद मिश्रा, प्रतीक बब्बर, अतुल तिवारी जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया है. 

बनारस की पृष्‍ठभूम‍ि पर बनी यह फिल्म एक मुस्लिम परिवार की कहानी है, जिसका एक लड़का शाहिद आतंकवाद के आरोप में मार दिया जाता है और उस वजह से पूरे परिवार को आतंकवादी घोषित कर दिया जाता है. शाहिद के पिता बिलाल को इस आतंकवादी साजिश का मास्टरमाइंड मान कर गिरफ़्तार कर लिया जाता है । परिवार के मुखिया मोहम्मद (ऋषि कपूर) की अपने परिवार को बेगुनाह करार देने और उनको उनका खोया सम्मान वापस दिलाने की कहानी है मुल्क। तापसी पन्नू ने एक तेज तर्रार वकील और ऋषि कपूर की हिन्दू बहु का किरदार निभाया है जो लन्दन से भारत अपने परिवार से मिलने आती है और इस लड़ाई में मोहम्मद के साथ खड़ी होती है.  

मुल्क देखकर एक बार आप भी हिन्दू मुसलमान के बीच के अलगाव और आतंकवाद पर अपनी राय को लेकर ज़रूर सोचेंगे। इस बेहतरीन फिल्म को इस बार मिस मत कीजियेगा और 26 जनवरी को दोपहर 3 बजे ज़ी सिनेमा पर घर बैठे पूरे परिवार के साथ ज़रूर देखिएगा। 
 

English summary :
Movie Mulk World Television (TV) Premiere on Zee Cinema (Mulk on Zee Cinema on Republic Day): Mulk Movie, which stars Rishi Kapoor, got appreciations from audiences and film critics and the film did a great collection at the box office. Mulk movie is directed by Anubhav Sinha. Great actors like Rishi Kapoor, Taapsee Pannu, Neena Gupta and Ashutosh Rana worked in movie Mulk. Don't miss to watch Mulk movie on Zee Cinema on 26th January, Republic Day at 3 PM.


Web Title: Mulk on Zee Cinema: Movie Mulk World Television (TV) Premiere on Zee Cinema on 26th January at 3 PM

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे