हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल भी ऐसा ही हुआ. हर आम-ओ-खास लोगों ने अपनी-अपनी मां को किसी न किसी रूप में याद किया. सोशल मीडिया पर भी मदर्स डे की रौनक देखने को मिली. लोगों ने अपनी जन्मदात्री के लिए अच्छे से अच्छे मैसेज लिखे. कई लोगों ने मां के साथ तस्वीरें भी शेयर की. बॉलीवुड सितारे भी इसमें पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी मई के दूसरे संडे को मानों अपनी मां के नाम कर दिया.
तो चलिए देखते हैं, किस स्टार ने इस दिन को किस रूप में मनाया और अपनी मां के लिए अपनी भावनाओं को किस तरह अभिव्यक्त किया. बिग बी ने दिया ट्रिब्यूट मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने दुनिया भर की सभी माताओं को एक सॉन्ग ट्रिब्यूट किया है. उन्होंने तमाम मांओं के लिए एक गाना गाया है. इस इमोशनल गाने को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है. गाने के वीडियो के अंत में अमिताभ और उनकी मां तेजी बच्चन की एक तस्वीर भी नजर आती है. जाह्नवी हुईं इमोशनल जाह्नवी कपूर अपनी मॉम श्रीदेवी को याद करते हुए इमोशनल हो गईं. उन्होंने श्रीदेवी के साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को संदेश दिया, ''उनका ध्यान रखिए, उन्हें सुनिए, दुनिया का सारा प्यार दीजिए. हैप्पी मदर्स डे.'' सारा बोलीं, शुक्रिया मॉम सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. साथ में लिखा है, ''मां आपको मदर्स डे की शुभकामनाएं.
मेरी मजबूती बनने के लिए और मुझे प्रेरित करने लिए शुक्रिया. मुझे उम्मीद है कि मैं आपके जैसी 10 प्रतिशत ही बन सकती हूं.'' अर्जुन ने शेयर किया पुराना ट्वीट अर्जुन कपूर अपनी मां मोना कपूर के बेहद करीब रहे हैं. बोनी कपूर से अलग होने के बाद मोना ने अकेले ही अर्जुन और उनकी बहन अंशुला की परवरिश की. मदर्स डे पर अर्जुन ने पिछले साल का ट्वीट दोबारा शेयर किया. इसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. साथ में उन्होंने लिखा है, ''आपने मुझे ऊंचाइयों तक पहुंचना सिखाया और हमेशा सही रास्ता दिखाया. अंशुला और मेरी तरफ से हैप्पी मदर्स डे. आपने हमेशा कहा कि ऊपर वाला हमारी रखवाली करता है और सुरक्षा प्रदान करता है.'' करण ने भी शेयर की तस्वीर सनी देओल के बेटे करण देओल ने मदर्स डे पर अपने बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
इसमें वह अपनी मां पूजा के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, ''आपके बिना मैं जीवन में असहाय हूं. मेरे लिए तुम हमेशा सब कुछ हो.'' करण जल्द ही हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं. उनकी बतौर हीरो पहली फिल्म 'पल पल दिल के पास' रिलीज होने वाली है. इसे सनी देओल खुद निर्देशित कर रहे हैं हालांकि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम बीच में ही छोड़ कर वह बीजेपी की तरफ से गुरदासपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. मां संग योग करती दिखीं शिल्पा शिल्पा शेट्टी ने भी एक खूबसूरत वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां और बेटे वियान के साथ योग करती हुई दिखाई दे रही हैं. शिल्पा ने लिखा, ''जो परिवार एक साथ योग करता है वह एक साथ स्वस्थ रहता है.''