मुंबई, 22 अप्रैल: मशहूर मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं। मिलिंद और अंकिता ने आज अपने परिवार और करीबी लोगों के सामने शादी की है। दोनों ने शादी की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
जब उम्र में 25 साल छोटी मंगेतर अंकिता से हुआ 52 साल के मिलिंद सोमन को प्यार, पढ़ें दिलचस्प लव स्टोरी
अपनी शादी में अंकिता और मिलिंद ने सफेद रंग के कपड़े पहले थे। अंकिता ने जहां अपनी शादी में सफेद साड़ी पहनी वहीं मिलिंद ने धोती-कुर्ता पहना हुआ है।दोनों महाराष्ट्र की राजधानी मुबंई से कुछ किलोमीटर दूर बीच के किनारे बसे अलीबाग में शादी की है।
वहीं, इससे पहले सोशल मीडिया पर उनकी शादी से पहले की रस्मों के वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। दोनों की हल्दी की रस्म का वीडियो सामने आया है जिसमें मिलिंद अपनी होने वाली पत्नी को गोद में उठाकर डांस करते नजर आए थे। ये कपल विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के गाने 'बन जा तू मेरी रानी' पर मस्त होकर डांस करते नजर आए थे।
मंगेतर अंकिता को गोद में उठाकर जमकर थिरके मिलिंद सोमन, सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाया धमाल
दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। दोनों के बीच का प्यार साफ देखने को मिला। वहीं, हल्दी की रस्म के लिए अंकिता ने पीले रंग का लहंगा पहना जबकि मिलिंद की उन्होंने सफेद रंग का धोती कुर्ता पहना।