इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 'मणिकर्णिका' व 'ठाकरे' होगीं आमने-सामने,फैंस जानें इन फिल्मों में क्या है खास जो थिएटर जानें पर करेगा मजबूर?
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 24, 2019 13:12 IST2019-01-24T13:11:31+5:302019-01-24T13:12:56+5:30

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 'मणिकर्णिका' व 'ठाकरे' होगीं आमने-सामने,फैंस जानें इन फिल्मों में क्या है खास जो थिएटर जानें पर करेगा मजबूर?
लीवुड में हर हफ्ते कई फिल्में पर्दे पर रिलीज होती हैं। लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसी होती हैं जो फैंस को थिएटर तक ले जाने का काम करती हैं। ऐसे में कई बार फैंस के लिए परेशानी तब सामने आती है जब दो बेहतरीन कलाकारों की फिल्म एक साथ पर्दे पर आए। ऐसा ही कुछ इस हफ्ते होने वाला है। 26 जनवरी के वीक में फैंस को दो बड़े बजट, बड़े स्टार और शानदार कहानी से सजी फिल्म थिएटर में देखने को मिलने वाली है। एक है बॉलीवु़ड की क्वीन कंगना की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी जो कि झांसी की रानी की वीर गाथा पर बनी है। दूसरी फिल्म ठाकरे जो बिल्कुल हटकर यानि मुंबई पर राज करने वाले बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर है। दोनों ही फिल्में एक दम अलग हैं लेकिन दमदार हैं ऐसे में हम आपको बतातें हैं दोनों फिल्मों की अलग अलग खासि्यत-
मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी
'ठाकरे'
ऐसे में देखना होगा कि फैंस के लिए दोनों की फिल्में खास होने वाली हैं और दोनों की उनको थिएटर तक लाने का काम करने वाली हैं। अलग अलग सब्जेक्ट की ये फिल्में फैंस को कितना पसंद आती हैं ये 25 तारीख तो पता लगी जाएगा लेकिन ये कहना लगता नहीं होगा कि कंगना और नवाज दोनों को ही अपनी अपनी फिल्म से पूरी उम्मीद है।

