कानपुर से तिरवंतपुरम जा रही ट्रेन में मलयालम एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ हुई है। अभिनेत्री ने घटना के बारे में बताते हुए कहा- 'मैं सोई हुई थी। वो लड़का मेरे सामने वाली सीट पर सो रहा था। फिर मुझे एहसास हुआ कि कोई मेरे होंठ को रगड़ रहा है। जब मैंने आंखें खोली तो उस लड़के का हाथ मेरे होंठ पर था। मैंने उसका हाथ पकड़ा और लाइट जला दी। साथ ही मदद के लिए लोगों को बुलाया लेकिन कोई नहीं आया। मैं टीटी के पास गई, उन्होंने पुलिस को बुलाया जो उस लड़के को अपने साथ लेकर गई।'
बता दें कि पिछले साल मलयालम फिल्मों की एक मशहूर हीरोइन को किडनैप कर चलती कार में रेप किया गया था। ये घटना उस वक्त हुआ जब अभिनेत्री शूटिंग कर घर वापस जा रही थी।