मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन पर विशेष, तलाक पर अभिनेत्री ने कही थी ये बात

By वैशाली कुमारी | Updated: October 23, 2021 21:37 IST2021-10-23T21:34:04+5:302021-10-23T21:37:42+5:30

आज शनिवार को मलाइका का 48 वां जन्मदिन है। इन दिनों मलाइका बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।

Malaika Arora's birthday special, actress said this on divorce | मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन पर विशेष, तलाक पर अभिनेत्री ने कही थी ये बात

मलाइका अरोरा

Highlights मलाइका अरोरा और अरबाज खान साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थेसाल 2017 में उनका तलाक हो गया मलाइका और अरबाज का एक बेटा है जिसका नाम अरहान है

बॉलीवुड के एक्टर मलाइका अरोड़ा अपने फिटनेस और ग्लैमरस अदाओं की वजह से जानी जाती हैं। आज शनिवार को मलाइका का 48 वां जन्मदिन है। इन दिनों मलाइका बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। आज हम आपको उनके जन्मदिन के अवसर पर बताएंगे कि मलाइका ने अपने और अरबाज के तलाक की अर्जी पर सुनवाई से ठीक पहले की रात को क्या कहा था? 

दरअसल मलाइका अरोरा और सलमान खान के भाई अरबाज खान साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन साल 2017 में उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद मलाइका ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब लोगों को हमारे तलाक के बारे में पता चला तो सभी ने कहा है ऐसा मत करो। एक बार फिर से सोच लो। कोई भी आपको नहीं कहेगा कि हां जाओ तलाक ले लो। मैं भी इसी दौर से गुजरी। तलाक होने से 1 दिन पहले भी मेरे परिवार वालों ने मुझे साथ बैठाया और मुझसे फिर से पूछा क्या तुम अपने निर्णय से खुश हो। आपका परिवार हमेशा आपका अच्छा ही सोचेगा और वह भी यही कर रहे थे। 

मलाइका ने आगे बताया कि अक्सर कोई आप पर ही उंगली उठाते रहे मुझे लगता है यह इंसानी फितरत है। जिसे बदला नहीं जा सकता है हम इस रिलेशन से खुश नहीं थे। हम एक दूसरे को खुश नहीं रख पा रहे थे जिसकी वजह से आसपास के लोगों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा था। 

आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज का एक बेटा है जिसका नाम अरहान है। अभिनेत्री अपने बेटे के साथ समय-समय पर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं। इन दिनों अभिनेत्री को कई बार अर्जुन कपूर के साथ देखा गया है।

Web Title: Malaika Arora's birthday special, actress said this on divorce

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे