महेश भट्ट ने अनुपम खेर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- हमारी राजनीतिक विचारधारा भले अलग हो लेकिन...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 9, 2019 13:38 IST2019-11-09T13:24:58+5:302019-11-09T13:38:02+5:30

1984 में आई महेश भट्ट की फिल्म 'सारांश' में अनुपम ने एक बुजुर्ग का किरदार निभाया था जो उनके करियर की बेस्ट परफॉरमेंस साबित हुई।

Mahesh Bhatt is all praise for Anupam Kher: 'When he flies, my heart fills with pride' | महेश भट्ट ने अनुपम खेर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- हमारी राजनीतिक विचारधारा भले अलग हो लेकिन...

महेश भट्ट ने अनुपम खेर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- हमारी राजनीतिक विचारधारा भले अलग हो लेकिन...

Highlights बॉलीवुड के गलियारों में देखा जाता रहा है कि यहां बहुत कम ही डायरेक्टर और एक्टर की दोस्ती देखने को मिलती है। दोनों की दोस्ती शुरुआत 1984 में आई महेश भट्ट के द्वारा निर्देशित फिल्म सारांश से हुई थी।

 बॉलीवुड के गलियारों में देखा जाता रहा है कि यहां बहुत कम ही डायरेक्टर और एक्टर की दोस्ती देखने को मिलती है। ऐसे में अनुपम खेर और महेश भट्ट इस इंडस्ट्री में ऐसे सितारे हैं जो बहुत ही अच्छे दोस्त माने जाते हैं। 

दोनों की दोस्ती शुरुआत 1984 में आई महेश भट्ट के द्वारा निर्देशित फिल्म सारांश से हुई थी। ये वो फिल्म थी जिसने अनुपम के करियर को सही मुकाम दिया था। दोनों अच्छे दोस्त होते हुए भी राजनीतिक विचारधाराओं के बाद भी दोनों का दिल एक दूसरे से लिए गर्व से भर जाता है।

अनुपम खेर को बॉलीवुड में सारांश फिल्म से महेश ने ही लॉन्च किया था। अनुपम जहां पीएम मोदी के समर्थक हैं तो वहीं महेश एक उदार और धर्मनिरपेक्ष राजनीति विचारधारा के लिए जाने  जाते हैं। हाल ही में अनुपम की किताब लेसम्स लाइफ थॉट मी अननोनली की लॉन्चिंग हुई है।

इस लॉन्चिंग के मौके पर खुद महेश भट्ट भी पहुंचे थे। इस दौरान महेश और अनुपम से कुछ सवाल भी किए गए जिनका उन्होंने बेवाकी से जवाब दिया है। इस दौरान महेश से सवाल किया गया कि राजनीति में विपरीत विचारधाराओं के बावजूद ऐसा क्या है, जो उन्हें एक साथ रखता है।

इस पर महेश ने कहा है कि मुझे खुशी है कि ये सवाल किया गया। हमारे राजनीतिक विचार अलग होने के बाद भी आप हमारे बारे में जो चाहें सोच सकते हैं। मुझे याद है 2014 में आम चुनावों से पहले करण थापर जो एक पत्रकार है ने इंटरव्यू किया था और हमें एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश की थी।

उस वक्त अनुपम मुझसे असहमत थे। हम एक ही छत के नीचे क्यों नहीं रह सकते हैं। हम साथ में रहकर भी एक दूसरे से असहमत हो सकते हैं। हम उस स्नेह और प्रेम को बरकरार क्यों नहीं रख सकते हैं, जिससे मानव जाति अस्तित्व में है। महेश ने यहां ये भी कहा है कि अनुपम कुछ भी जीवन में हासिल करते हैं तो उनको बहुत गर्व होता है।  

गौरबतल है कि 1984 में आई महेश भट्ट की फिल्म 'सारांश' में अनुपम ने एक बुजुर्ग का किरदार निभाया था जो उनके करियर की बेस्ट परफॉरमेंस साबित हुई। इसके बाद से ही महेश और अनुपम बहुत अच्छे दोस्त हैं और ये दोस्ती आज तक बरकरार है।

Web Title: Mahesh Bhatt is all praise for Anupam Kher: 'When he flies, my heart fills with pride'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे