माधुरी दीक्षित ने सिखाया गोविंदा को डांस, सलमान-ऐश्वर्या के इस गाने पर थिरकते दिखे एक्टर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2019 17:34 IST2019-06-27T17:34:31+5:302019-06-27T17:34:31+5:30

टीवी शो डांस दीवाने के सेट पर स्टार्स माधुरी दीक्षित और गोविंदा 'फिल्म हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'अलबेला साजन' पर थिरकते हुए दिखाए दिए है। दोनों स्टार्स ने फिल्म राजा बाबू के फेमस गाने 'मेरा दिल न तोड़ो' पर डांस किया है।

madhuri dixit and govinda were seen shaking a leg on dance deewane | माधुरी दीक्षित ने सिखाया गोविंदा को डांस, सलमान-ऐश्वर्या के इस गाने पर थिरकते दिखे एक्टर

माधुरी दीक्षित ने सिखाया गोविंदा को डांस, सलमान-ऐश्वर्या के इस गाने पर थिरकते दिखे एक्टर

Highlightsमाधुरी दीक्षित रिसेंटली करण जौहर की फिल्म कलंक में दिखाई दी थीं। इन दिनों माधुरी दीक्षित शो डांस दीवाने में बतौर जज काम कर रही हैं।

बॉलीवुड स्टार्स माधुरी दीक्षित और गोविंदा 1990 में बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डांसर रहे हैं। हाल ही में दोनों स्टार्स डांस दीवाने के सेट पर साथ दिखाए दिए थे। जहां माधुरी दीक्षित डांस दीवाने शो में जज है वहीं गोविंदा शो में गेस्ट बन कर आए थे।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार दोनों स्टार्स ने फिल्म राजा बाबू के फेमस गाने 'मेरा दिल न तोड़ो' पर डांस किया था। इसके बाद के एक प्रतियोगी ने 'लगान' फिल्म के 'घनन-घनन' गाने पर भरतनाट्यम डांस किया था। कंन्टेस्टेंट की परफॉरमेंस देखने के बाद गोविंदा ने भी क्लासिकल डांस फॉर्म कत्थक सीखने की चाह बताई। जिसके बाद माधुरी ने गोविंदा को कत्थक के कुछ स्टेप्स सिखाये। दोनों स्टार्स 'फिल्म हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'अलबेला साजन' पर भी थिरकते हुए दिखाए दिए थे।

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित आखिरी बार फिल्म टोटल धमाल में नजर आई थीं। इसके अलावा माधुरी करण जौहर की फिल्म कलंक में भी दिखाई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी। फिल्म के फ्लॉप होने के बारें में माधुरी ने मिड डे को बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा है। उतार चड़ाव उनके काम में लगा रहता है इसीलिए जब कोई फिल्म नहीं चलती है तो उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। सभी अपना बेस्ट देते हैं। कोई भी आधा अधूरा काम नहीं करता है। हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए।

Web Title: madhuri dixit and govinda were seen shaking a leg on dance deewane

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे