प्रियंका चोपड़ा के प्रेग्नेंट होने की खबरों पर मां मधु ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस को लेकर कही ये बड़ी बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 20, 2019 04:40 IST2019-02-20T04:40:55+5:302019-02-20T04:40:55+5:30

प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद से अपने पति निक जोनास के साथ जिंदगी से बेहतरीन पल गुजार रही हैं।

madhu chopra has clarified about the pregnancy report of priyanka chopra | प्रियंका चोपड़ा के प्रेग्नेंट होने की खबरों पर मां मधु ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस को लेकर कही ये बड़ी बात

प्रियंका चोपड़ा के प्रेग्नेंट होने की खबरों पर मां मधु ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस को लेकर कही ये बड़ी बात

प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद से अपने पति निक जोनास के साथ जिंदगी से बेहतरीन पल गुजार रही हैं। हाल ही में उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों ने जोर पकड़ा था, फैंस यह सोच ही रहे थे कि देसी गर्ल जल्द ही गुड न्यूज सुना सकती हैं, लेकिन पीसी की मां मधु चोपड़ा ने इसे गलत करार दिया।

एक इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने कहा कि ऐसा नहीं कि प्रियंका प्रेग्नेंट हैं इसलिए उनकी यह तस्वीर वैसी दिख रही है, बल्कि सच तो यह है कि कैमरा के गलत एंगल की वजह से उन तस्वीरों में वह प्रेग्नेंट जैसी नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इन अफवाहों के बाद उन्होंने प्रियंका को फोन भी किया था।

प्रियंका का कहना था कि वह काफी थकी हुई थीं इसलिए उन तस्वीरों में उनका पॉश्चर कुछ झुका हुआ था। प्रेग्नेंसी को लेकर चल रही खबरों के बारे में पूछने प्रियंका ने साफ कहा, ''मुझे जरा चैन लेने दें!'' बता दें कि प्रियंका जल्द ही शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आनेवाली हैं,इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी हैं।

फोटो हुई वायरल

सोशल मीडिया पर देसी गर्स की फोटो वायरल हो रही हैं जिसमें वह प्रेग्नेंट बताई जा रही हैं। दरअसल हाल ही में वह न्‍यूयॉर्क फैशन वीक में पहुंचीं थीं। यहां की जो तस्‍वीरें सामने आई हैं, उसमें ऐसा लग रहा है जैसे उनका बेबी बंप नजर आ रहा हो। 

इन्‍हीं तस्‍वीरों के आधार पर उनके प्रग्‍नेंट होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसी के बाद ये सोशल मीडिया पर छा गया है कि जल्ग निक और प्रिंयका के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। इन फोटो में प्रियंका का थोड़ा सा पेट निकला दिख रहा है। हालांकि प्र‍ियंका या निक की तरफ से इन खबरों पर कोई बयान नहीं आया है। ऐसे मेंइन खबरों की अभी कोई पुष्‍ट‍ि भी नहीं हो पाई है। 

फैमिली प्लानिंग पर देसी गर्ल का बयान

देसी गर्ल से जब बच्चे को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा है कि हम दोनों को पता है कि ये वो चीजें हैं जो जरूरी हैं, लेकिन ये चीजें वैसी नहीं जिसके बारे में मैं बहुत सोचती हूं। 

फिलहाल हम दोनों को अपने काम से प्यार है। हमने अपने काम से शादी भी कल ली आप ऐसा समझ लें कि हम एक-दूसरे के काम को लेकर काफी सपॉर्टिव भी हैं। हमें यकींन है जब होना होगा ये सब तब हो जाएगा। हम यकीनन बच्चा चाहते हैं और जब सही समय आएगा तो यह होगा।' 

 

Web Title: madhu chopra has clarified about the pregnancy report of priyanka chopra

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे