लोकसभा में साथ-साथ नहीं बैठेंगे सनी देओल और हेमा मालिनी, आखिर क्या है कारण?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 28, 2019 07:59 IST2019-05-28T07:58:07+5:302019-05-28T07:59:08+5:30

हेमा मालिनी पहले से भी सांसद रह चुकी हैं और सीनियन हैं और सनी देओल के लिए यह पहली बार होगा कि जब वह संसद में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

loksabha election 2019: sunny deol and hema malini will not be sitting together | लोकसभा में साथ-साथ नहीं बैठेंगे सनी देओल और हेमा मालिनी, आखिर क्या है कारण?

लोकसभा में साथ-साथ नहीं बैठेंगे सनी देओल और हेमा मालिनी, आखिर क्या है कारण?

Highlightsसनी पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव जीते हैं तो वहीं, हेमा यूपी के मथुरा से विजयी हुई हैं।सभी को पता है कि हेमा सनी की सौतेली मां हैं ऐसे में इनके रिश्ते आपसी कुछ खास अच्छे नहीं हैं।

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस हेमा मालिनी दोनों ही स्टार्स ने लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत से विजय हासिल की है। सनी पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव जीते हैं तो वहीं, हेमा यूपी के मथुरा से विजयी हुई हैं। दोनों का इस हार सामना लोकसभा में होने वाला है। चुनाव जीतने के बाद दोनों ही सांसद लोकसभा में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे लेकिन दोनों एक साथ नहीं बैठेंगे।

सभी को पता है कि हेमा सनी की सौतेली मां हैं ऐसे में इनके रिश्ते आपसी कुछ खास अच्छे नहीं हैं। हेमा मालिनी पहले से भी सांसद रह चुकी हैं और सीनियन हैं और सनी देओल के लिए यह पहली बार होगा कि जब वह संसद में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।

यही कारण है कि हेमा संसद में आगे की तरफ मौजूद सीटों में से किसी एक पर बैठेंगी। वहीं, नवनिर्वाचित सासंद सनी देओल को पीछे की सीटों में से किसी एक पर जगह मिलेगी। बस इसलिए दोनों इस बार अलग अलग बैठेंगे।

सनी ने विनोद खन्ना की सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की है।सनी देओल ने चुनाव लड़ने से पहले इसकी पूरी तैयारी की थीष वह न सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में जाकर लोगों से मिले बल्कि उन्होंने अपने इलाके की समस्याओं की जल्द ही एक लिस्ट भी तैयार कर ली।देखना होगा कि वह अपने क्षेत्र  के लिए कितना काम करते हैं। सनी ने शुरू से कहा है कि मैं करने में विश्वास रखता हूं बोलने में नहीं।

Web Title: loksabha election 2019: sunny deol and hema malini will not be sitting together