इस खास मदद के लिए लता मंगेशकर ने विकास खन्ना को कहा 'धन्यवाद', बदले में मिला बेहद शानदार जवाब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 28, 2020 14:52 IST2020-04-28T14:52:19+5:302020-04-28T14:52:19+5:30

हाल ही में शेफ विकास खन्ना ने दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल, पुणे को एक हजार पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट) किट उपलब्ध करवाई हैं।

Lata mangeshkar thanks chef vikas khanna for donating ppe kits | इस खास मदद के लिए लता मंगेशकर ने विकास खन्ना को कहा 'धन्यवाद', बदले में मिला बेहद शानदार जवाब

इस खास मदद के लिए लता मंगेशकर ने विकास खन्ना को कहा 'धन्यवाद', बदले में मिला बेहद शानदार जवाब

Highlightsकोरोना वायरस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन के भी खत्म होने के दिन आ रहे हैंकुछ लोग 3 मई के आगे भी इसको बढ़ाने की मांग कर रहे हैं

कोरोना वायरस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। लॉकडाउन के भी खत्म होने के दिन आ रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग 3 मई के आगे भी इसको बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि लॉकडाउन का कारण ही कुछ हद तक स्थिति संभली हुई है। कोरोना के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है।  ऐसे में सरकार के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर मदद कर रही है। इसी बीच स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने शेफ विकास खन्ना को धन्यवाद दिया है।

हाल ही में शेफ विकास खन्ना ने दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल, पुणे को एक हजार पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट) किट उपलब्ध करवाई हैं। फिर क्या था इस पर लता मंगेशकर ने ट्विटर पर लिखा, स्टार शेफ विकास खन्ना जी ने हमारे दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल को एक हजार पीपीई किट्स उपलब्ध करवाए हैं। पूरा मंगेशकर परिवार और हमारा दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल का परिवार उनके आभारी हैं।


विकास खन्ना ने भी ट्विटर पर जवाब देते हुए लता मंगेशकर को सभी के लिए प्रेरणा बताया। विकास खन्ना ने अपने जवाबी ट्वीट में लिखा, 'प्यारी लता जी, आप हम सबके लिए प्रेरण हैं। दिल, जान, सब आपके लिए है।' इसके साथ ही विकास खन्ना ने दिल के इमोजी भी लता जी के लिए बनाई है।


अब सोशल मीडिया पर लोग लता मंगेशकर और विकास खन्ना के ट्वीट को काफी ज्यादा पसंद कर रहे  और इस प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। लता मंगेशकर ट्रस्ट द्वारा दीनदयाल मंगेशकर अस्पताल की स्थापना की गई है।  वहीं इस अस्पताल का नाम लता मंगेशकर के पिता और दिग्गज संगीतकार दीनदयाल मंगेशकर के नाम पर रखा गया है।

Web Title: Lata mangeshkar thanks chef vikas khanna for donating ppe kits

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे