2-3 महीने के थे ऋषि कपूर जब लता मंगेशकर ने गोद में लिया था, तस्वीर शेयर कर स्वर कोकिला ने यूं किया याद

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 30, 2020 14:36 IST2020-04-30T14:36:50+5:302020-04-30T14:36:50+5:30

फिल्म ‘डी-डे’ के उनके सह-कलाकार इरफान खान के निधन के एक दिन बाद ही ऋषि कपूर के निधन की खबर आई है। दो दिन में दो दिग्गज अभिनेताओं को खोने को लेकर बॉलीवुड शोक में है।

Lata Mangeshkar shares rishi Kapoor childhood pic write emotional message on his death | 2-3 महीने के थे ऋषि कपूर जब लता मंगेशकर ने गोद में लिया था, तस्वीर शेयर कर स्वर कोकिला ने यूं किया याद

2-3 महीने के थे ऋषि कपूर जब लता मंगेशकर ने गोद में लिया था, तस्वीर शेयर कर स्वर कोकिला ने यूं किया याद

Highlightsअभिनेता ऋषि कपूर के परिवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया- हमारे प्रिय ऋषि कपूर का आज सुबह 8:45 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। अभिनेता ऋषि कपूर 67 वर्ष के थे साल 2018 से ल्यूकेमिया (रक्त का कैंसर) से जंग लड़ रहे थे।

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में आज (30 अप्रैल) को निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। ऋषि कपूर के निधन से पूरा देश शोक में है। हर कोई उनकी याद में ट्वीट कर रहा है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी ऋषि कपूर के निधन से भावुक दिखीं। लता मंगेशकर ने ट्विटर पर भी एक भावुक कर देने वाली तस्वीर साझा की है। ये तस्वीर उस वक्त की है, जब ऋषि कपूर महज 2-3 महीने के थे। तस्वीर को साझा कर लता मंगेशकर ने लिखा, कुछ समय पहले ऋषि जी ने मुझे उनकी और मेरी ये तस्वीर भेजी थी। वो सब दिन, सब बातें याद आ रही हैं। मैं शब्दविहीन हो गई हूं।

एक अन्य ट्वीट में लता मंगेशकर ने लिखा, क्या कहूं...क्या लिखूं, कुछ समझ में नहीं आ रहा है। ऋषि जी के निधन से मुझे बहुत दुख हो रहा है।

ये तस्वीर जनवरी 2020 में ऋषि कपूर ने ट्वीट की थी

लता मंगेशकर ने ऋषि कपूर के जिस बचपन की तस्वीर शेयर की है, वह ऋषि कपूर ने जनवरी 2020 अपने ट्विटर पर शेयर की थी। उन्होंने लिखा था- ''नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धन्यवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूं ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के? ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए!''

ऋषि कपूरे के परिवार ने कहा- इस बीमारी को उन्होंने खुद पर हावी नहीं होने दिया

परिवार ने ऋषि के निधन के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘ दो साल तक ल्यूकेमिया से जंग लड़ने के बाद हमारे प्यारे ऋषि आज सुबह पौने नौ बजे इस दुनिया को अलविदा कह गए। डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मियों का कहना है कि उन्होंने आखिरी सांस तक जंग जारी रखी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दो महाद्वीपों में दो साल तक इलाज के दौरान वह जीने के लिए दृढ़ और लगातार खुश रहे। उनका ध्यान हमेशा परिवार, दोस्त, भोजन और फिल्मों पर केन्द्रित रहा और इस दौरान जो भी उनसे मिला वह हैरान रहा कि कैसे इस बीमारी को उन्होंने खुद पर हावी नहीं होने दिया।’’ करीब तीन महीने पहले ऋषि की बहन रितू नंदा का भी कैंसर के कारण निधन हो गया था।

अमेरिका में करीब एक साल तक कैंसर का इलाज कराने के बाद वह पिछले साल सितम्बर में भारत लौटे थे। फरवरी में भी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहली बार दिल्ली में एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने गए ऋषि को संक्रमण के कारण वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद मुंबई लौटने के बाद उन्हें बुखार होने के बाद अस्पताल मे भर्ती कराया गया। 

ऋषि कपूर का फिल्मी सफरनामा

ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था। इसके बाद वह फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में भी नजर आए। बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई ‘बॉबी’ उनकी पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी। इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की। ‘लैला मजनू’, ‘रफू चक्कर’, ‘कर्ज’, ‘चांदनी’, ‘हिना’, ‘सागर’ जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया। अभिनेता के तौर पर अपनी दूसरी पारी को लेकर वह काफी संतुष्ट थे। इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ ‘दो दूनी चार’ में नजर आए। वहीं ‘अग्निपथ’, ‘कपूर एंडा सन्स’, ‘102 नॉट आउट’ में अभिनय से उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि बतौर कलाकार अभी वह सिनेमा जगत को और कितना योगदान दे सकते हैं। 

Web Title: Lata Mangeshkar shares rishi Kapoor childhood pic write emotional message on his death

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे