फेस्टिवल के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षाबंधन', 5 दिनों में किया बस इतने करोड़ का बिजनेस
By रुस्तम राणा | Updated: August 16, 2022 15:34 IST2022-08-16T15:28:30+5:302022-08-16T15:34:23+5:30
दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को रिलीज रिलीज हुई थीं। इस बीच राखी और 15 अगस्त जैसे बड़े फेस्टिवल पड़े लेकिन फिर भी इन फिल्मों की कमाई बेहद कमजोर रही।

फेस्टिवल के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षाबंधन', 5 दिनों में किया बस इतने करोड़ का बिजनेस
मुंबई: आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन किया है। दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को रिलीज हुई थीं। इस बीच राखी और 15 अगस्त जैसे बड़े फेस्टिवल पड़े लेकिन फिर भी इन फिल्मों की कमाई बेहद कमजोर रही। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो फिल्म ने इन पांच दिनों में केवल 45.83 करोड़ रुपये की कमाई की है।
एक तरह से दर्शकों ने बॉयकॉट को गंभीरता से लेते हुए फिल्म को अस्वीकार कर दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा की कमाई आमिर की पिछली फ्लॉप फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' से पिछड़ गई। इस फिल्म ने पांच दिनों कम से कम 50. 75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। गुरुवार को फिल्म ने 11.70 करोड़ (रक्षाबंधन), शुक्रवार 7.26 को करोड़, शनिवार को 9 करोड़, रविवार को 10 करोड़, सोमवार को 7.87 करोड़ (स्वतंत्रता दिवस) कमाए।
#LaalSinghChaddha is rejected... #LSC *5-day* total is lower than *Day 1* total of #ThugsOfHindostan [₹ 50.75 cr; #Hindi version], do the math... Thu 11.70 cr [#RakshaBandhan], Fri 7.26 cr, Sat 9 cr, Sun 10 cr, Mon 7.87 cr [#IndependenceDay]. Total: ₹ 45.83 cr. #India biz. pic.twitter.com/b8myhVtaAF
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2022
वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का और बुरा हाल रहा। पांच दिनों में ऐसा कोई भी दिन नहीं रहा जिसमें फिल्म ने डबल डिजिट को पार किया हो। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही है। बीते पांच दिनों का फिल्म का कलेक्शन देखें तो फिल्म ने गुरुवार को 8.20 करोड़, शुक्रवार को 6.40 करोड़, शनिवार को 6.51 करोड़, रविवार को 7.05 करोड़ और सोमवार को 6.31 करोड़ के साथ कुल 34.47 करोड़ कमाए हैं।
#LaalSinghChaddha is rejected... #LSC *5-day* total is lower than *Day 1* total of #ThugsOfHindostan [₹ 50.75 cr; #Hindi version], do the math... Thu 11.70 cr [#RakshaBandhan], Fri 7.26 cr, Sat 9 cr, Sun 10 cr, Mon 7.87 cr [#IndependenceDay]. Total: ₹ 45.83 cr. #India biz. pic.twitter.com/b8myhVtaAF
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 16, 2022
दोनों ही फिल्मों को रिलीजिंग के पहले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है, जिसका असर फिल्म की कमाई पर आप देख सकते हैं। अक्षय कुमार ने तो यह तक बयान दे डाला कि बॉयकॉट कल्चर से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचता है।