कुमकुम भाग्य के फैंस को बड़ा झटका, रोल से खुश नहीं होने के कारण इस एक्ट्रेस ने छोड़ा शो

By अमित कुमार | Updated: June 8, 2020 13:05 IST2020-06-08T13:05:26+5:302020-06-08T13:05:26+5:30

अभि-प्रज्ञा की बेटी का रोल निभा रही एक्ट्रेस नैना सिंह ने कुमकुम भाग्य शो को बाय-बाय कह दिया है। नैना के इस फैसले के पीछे की वजह उनका रोल रहा है।

Kumkum Bhagya Naina Singh aka Rhea quiet show know her reason | कुमकुम भाग्य के फैंस को बड़ा झटका, रोल से खुश नहीं होने के कारण इस एक्ट्रेस ने छोड़ा शो

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights साल 2017 में एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला 10 की विनर रह चुकी नैना सिंह का इस सीरियल में अभी ज्यादा समय नहीं हुआ था।नैना सिंह ने कहा कि वह फरवरी में ही शो को छोड़ चुकी थी, लेकिन इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी थी।

लॉकडाउन खत्म होने के बाद फैंस को अपने पसंदीदा शो का इंतजार बेसब्री से है। जल्द ही टीवी शो की शूटिंग भी दोबारा शुरू होने वाली है। कुमकुम भाग्य जी टीवी पर पिछले 6 सालों से प्रसारित होने वाली धारावाहिक है। लोगों के बीच शब्बीर अहलूवालिया (अभिषेक मेहरा) और सृति झा (प्रज्ञा) काफी पॉपुलर हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री को फैंस से ढेर सारा प्यार मिलता रहा है।

इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अभि और प्रज्ञा की बेटी रिया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नैना सिंह इस शो को छोड़ दिया है। टीवी चैवल आजतक से नैना ने बताया कि वह अपने रोल से खुश नहीं थी और उनके पास इससे बेहतर ऑफर था। इस वजह से उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वह फरवरी में ही शो को छोड़ चुकी थी, लेकिन इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी थी। 

साल 2017 में एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला 10 की विनर रह चुकी नैना सिंह का इस सीरियल में अभी ज्यादा समय नहीं हुआ था। लेकिन अपने रोल से खुश नहीं होने के कारण उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया। नैना सिंह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली हैं। वह टीवी की दुनिया में काफी एक्टिव रहती हैं। 

नैना सिंह इस सीरियल में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही थी, जो काफी घमंडी होती है। वह हर मामले खुद को दूसरों से आगे रखना चाहती है। इस वजह से कई बार उसे मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि, अब जब दोबारा कुमकुम भाग्य की शूटिंग शुरू होगी तो इसमें नैना सिंह शो का हिस्सा नहीं होंगी। 

Web Title: Kumkum Bhagya Naina Singh aka Rhea quiet show know her reason

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे