चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और तीन हजार लोगों की मौत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को सीओवीआईडी-19 नाम दिया है। ऐसे में कोपोना वायरल भारत में भी आए ऐसा बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान चाहते हैं।
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।
कमाल ने इस बार ट्वीट के जरिए लोगों के एक जुट होने के बात कही है। कमाल आर खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि कोरोना वायरस जल्द से जल्द इंडिया आए और हम हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एक बार फिर से भाई-भाई बनकर इसके खिलाफ मिलकर लड़ेंगे।
केआरके ने भले यहां धर्मिक एकता दिखाने की कोशिश की, लेकिन लोगों को इसके लिए कोरोना वायरस वाली बात पसंद नहीं आई। कुछ यूज़र ने उन्हें 'रियल देशद्रोही' लिखा है तो किसी ने कहा, 'तेरे मुंह में कीड़े तेरे मुंह में धूल।'
हाल ही में कमाल आर खान का सॉन्ग 'तुम मेरी हो' (Tum Meri Ho) रिलीज हुआ था। उनके गाने पर अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों ने भी रिएक्शन दिया था। कमाल ने देशद्रोही फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म नहीं चली लेकिन कमाल अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए। कमाल रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।