'पानीपत' पर कृति ने तोड़ी चुप्पी बताया-वर्जनाओं को तोड़ने का अवसर है फिल्म

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 4, 2019 08:15 IST2019-11-04T08:15:15+5:302019-11-04T08:15:15+5:30

कृति ने कहा कि मुझे पार्वती बाई का किरदार बेहद पसंद आया, खासकर आशु सर ने जिस तरह से इस किरदार को लिखा है, वो मुझे काफी पसंद आया. मैं इससे बहुत प्रभावित हूं क्योंकि इससे पहले मैंने इस तरह का किरदार नहीं निभाया था

Kriti breaks silence on 'Panipat' - film is an opportunity to break taboos | 'पानीपत' पर कृति ने तोड़ी चुप्पी बताया-वर्जनाओं को तोड़ने का अवसर है फिल्म

'पानीपत' पर कृति ने तोड़ी चुप्पी बताया-वर्जनाओं को तोड़ने का अवसर है फिल्म

Highlightsकृति सनोन का कहना है कि जब फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर ने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म 'पानीपत' में उन्हें लेने की बात कही तो वह काफी आश्चर्यचकित हुईं'पानीपत' कृृति की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली पहली फिल्म होगी और इसको लेकर वह काफी आशान्वित हैं.

कृति सनोन का कहना है कि जब फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर ने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म 'पानीपत' में उन्हें लेने की बात कही तो वह काफी आश्चर्यचकित हुईं, हालांकि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म में काम करने के अवसर को वह एक प्रयोग की तरह देखती हैं.

'पानीपत' कृृति की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली पहली फिल्म होगी और इसको लेकर वह काफी आशान्वित हैं. कृति ने कहा, ''फिल्म की कहानी शानदार है, जिसे बताना जरूरी है. मुझे पार्वती बाई का किरदार बेहद पसंद आया, खासकर आशु सर ने जिस तरह से इस किरदार को लिखा है, वो मुझे काफी पसंद आया.

मैं इससे बहुत प्रभावित हूं क्योंकि इससे पहले मैंने इस तरह का किरदार नहीं निभाया था. शुरू में मैं जरा ऊहापोह में थी कि उन्होंने ये कैसे सोच लिया कि मैं मराठी लड़की का किरदार निभा सकती हूं क्योंकि मैं तो एक उत्तर भारतीय पंजाबी हूं. मैं हैरान भी थी, लेकिन इतने बड़े निर्देशक के साथ ऐसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म को करने का मौका गंवाना नहीं चाहती थी.

अब तक मैंने जो कुछ भी किया है, यह उससे काफी अलग है और इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं, वहीं यह किरदार चुनौतीपूर्ण भी है. इसके जरिए कुछ वर्जनाओं को तोड़ सकती हूं.'' फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त, मोहनीश बहल, पद्मिनी कोल्हापुरे और जीनत अमान हैं. 1761 में हुई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारितयह फिल्म छह दिसंबर को रिलीज होगी.

Web Title: Kriti breaks silence on 'Panipat' - film is an opportunity to break taboos

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे